तमिलनाडु पुलिस ने BJP नेता अमित मालवीय पर दर्ज की FIR, जानिए क्या है सनातन धर्म से जुड़ा मामला

Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Row: DMK ने पार्टी उदयनिधि स्टालिन के बयान के मामले को लेकर भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दी है...

calender

Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Row: DMK ने पार्टी उदयनिधि स्टालिन के बयान के मामले को लेकर भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दी है. DMK ने कहा कि अमित मालवीय ने उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म के बारे में कही गई बात को पोस्ट किया है. 

इस शिकायत पर तमिलनाडु की त्रिची पुलिस ने बुधवार यानी 6 सितंबर को अमित मालवीय के खिलाफ धारा 153 A 504, 505  1 B के तहत धारा FIR दर्ज की है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में कोरोना, डेंगू और मलेरिया से सनातन धर्म की तुलना करते हुए इसे खत्म करने की बात कही थी. 

INDIA और भारत विवाद पर VCK प्रमुख थिरुमावलवन ने कहा कि, "...वे (बीजेपी) भारत का नाम बदलकर 'हिंदू राष्ट्र' करना चाहते हैं. भारत एक अस्थायी व्यवस्था है. अगर वे इंडिया का नाम बदलकर भारत करते हैं, तो यह अस्थायी है. निश्चित रूप से, वे भारत से फिर से 'भारत' नाम बदल देंगे." हिंदू राष्ट्र' तो यह उनका राजनीतिक एजेंडा है लेकिन लोग इस तरह के राजनीतिक नाटक का स्वागत नहीं करेंगे."

डीएमके कानूनी विंग के जिला आयोजक जे देवसेनन ने कहा कि, "आज मैंने अयोध्या के द्रष्टा परमहंस आचार्य के खिलाफ शिकायत दी थी. पिछले हफ्ते उन्होंने हमारे राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एक वीडियो प्रसारित किया था जिसमें कहा गया था - 'अगर कोई भी का सिर लाता है मंत्री, फिर जो व्यक्ति सिर लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपये का उपहार दिया जाएगा.' जो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है वह आपत्तिजनक है और जनता को चिंतित कर रहा है...इसलिए आज, मैंने एक शिकायत दी थी और उक्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.''

इस बयान के बाद शनिवार यानी 2 सितंबर को अमित मालवीय ने एक्स पर उदयनिधि स्टालिन की वीडियो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने लिखा था, "तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ा है... उनका मानना ​​है कि इसे खत्म किया जाना चाहिए, न कि केवल विरोध किया जाना चाहिए.

आगे उन्होंने लिखा था, संक्षेप में, वह सनातन धर्म को मानने वाली भारत की 80% आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहा है. द्रमुक विपक्षी गुट का एक प्रमुख सदस्य और कांग्रेस का दीर्घकालिक सहयोगी है। क्या मुंबई बैठक में इसी पर सहमति बनी थी? First Updated : Wednesday, 06 September 2023