Delhi News Update: टीचर ने की बेहरमी की हद, 5वीं क्लास की बच्ची को पहली मंजिल से नीचे फेंका

दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल में 5वीं कक्षा की बच्ची को टीचर ने पहली मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है।

दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल में 5वीं कक्षा की बच्ची को टीचर ने पहली मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। यह मामला करोल बाग के फिल्मिस्तान इलाके के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल नगर निगम बालिका विद्यालय का है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

दिल्ली नगर निगम का कहना है कि निगम प्राथमिक बालिका विद्यालय, मॉडल बस्ती, करोल बाग की पहली मंजिल से एक छात्रा को फेंकने के आरोप में शिक्षिका गीता रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्र के इलाज का सारा खर्च MCD वहन करगी।

बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले भी स्कूल में छोटी-मोटी घटना होती रहती है। टीचर गीता पर आरोप है कि उसने बच्ची के साथ मारपीट की। इसके बाद बच्ची को बालकनी से नीचे फेंक दिया।

calender
16 December 2022, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो