वीडियो में दिखा मुंबई में किशोर का आतंक, तलवार से बस पर हमला
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 16 वर्षीय किशोर को तलवार लहराते हुए बस के कांच तोड़ते और एक ऑटोरिक्शा व पानी के टैंकर को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है.

मुंबई के भांडुप पश्चिम स्थित मिनिलैंड सोसायटी टैंक रोड पर शनिवार को एक 16 वर्षीय लड़के ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरोपी को तलवार से बस के कांच के पैनल तोड़ते हुए, एक ऑटोरिक्शा और पानी के टैंकर को निशाना बनाते हुए देखा गया. घटना दोपहर 3:10 से 3:25 बजे के बीच हुई, जब बस में यात्री सवार थे.
बस ड्राइवर को धमकाया
आरोपी ने बस ड्राइवर को धमकाया और उस पर हमला करने की कोशिश भी की. एक अधिकारी ने बताया कि लड़के ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और BEST बस के शीशे तोड़ दिए, जिससे करीब 70,000 रुपये का नुकसान हुआ. घटना के समय बस में यात्री मौजूद थे. बस के साथ-साथ आसपास के रिक्शा और पानी के टैंकरों को हुए नुकसान के लिए मामला दर्ज किया गया है. इस बर्बरता के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Mumbai teen attacks bus with sword, threatens driver as onlookers look in shock
— Spicy Sonal (@ichkipichki) April 20, 2025
A 16-year-old with a sword attacked Bus, breaking glass panels, and targeting an autorickshaw and a water tanker in bandup.
The teenager was angry over being scolded by his uncle, reports suggest.… pic.twitter.com/nGnaxmacEt
लड़का पहले भी कर चुका है कानून का उल्लंघन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का पहले भी तीन मौकों पर कानून का उल्लंघन कर चुका है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.


