score Card

वीडियो में दिखा मुंबई में किशोर का आतंक, तलवार से बस पर हमला

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 16 वर्षीय किशोर को तलवार लहराते हुए बस के कांच तोड़ते और एक ऑटोरिक्शा व पानी के टैंकर को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई के भांडुप पश्चिम स्थित मिनिलैंड सोसायटी टैंक रोड पर शनिवार को एक 16 वर्षीय लड़के ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरोपी को तलवार से बस के कांच के पैनल तोड़ते हुए, एक ऑटोरिक्शा और पानी के टैंकर को निशाना बनाते हुए देखा गया. घटना दोपहर 3:10 से 3:25 बजे के बीच हुई, जब बस में यात्री सवार थे. 

बस ड्राइवर को धमकाया 

आरोपी ने बस ड्राइवर को धमकाया और उस पर हमला करने की कोशिश भी की. एक अधिकारी ने बताया कि लड़के ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और BEST बस के शीशे तोड़ दिए, जिससे करीब 70,000 रुपये का नुकसान हुआ. घटना के समय बस में यात्री मौजूद थे. बस के साथ-साथ आसपास के रिक्शा और पानी के टैंकरों को हुए नुकसान के लिए मामला दर्ज किया गया है. इस बर्बरता के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. 

लड़का पहले भी कर चुका है कानून का उल्लंघन 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का पहले भी तीन मौकों पर कानून का उल्लंघन कर चुका है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

calender
20 April 2025, 07:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag