तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में चार्जिग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने से पूरा घर जल गया। हालांकि, राहत की खबर यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। घटना 8 जून की तड़के सुबह दुब्बाका मंडल के चिकोडा गांव की है। करीब छह महीने पहले बाइक खरीदने वाले लक्ष्मी नारायण ने अपने पड़ोसी के घर पर इलेक्ट्रिक बाइक को चाजिर्ंग पर लगाया था और सोने चले गए थे। विस्फोट की आवाज सुनकर जब वह उठे तो देखा कि पड़ोसी के घर में आग लगी हुई है।
यह आग इलेक्ट्रिक बाइक में हुए विस्फोट के कारण लगी। आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। मकान मालिक दुगैर्या हैदराबाद में रहते हैं। लक्ष्मी नारायण ने उनकी अनुमति से अपना कुछ सामान उनके घर पर रखा हुआ था। लक्ष्मी नारायण ने छह महीने पहले ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी। चाजिर्ंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। First Updated : Friday, 10 June 2022