तेलंगाना में भारी बारिश के चलते बाढ़ का प्रकोप, 29 मौत, जान-माल का हुआ भारी नुकसान

Telangana Flood: तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. 31 अगस्त से 3 सितंबर के बीच हुई बारिश से 29 जिलों में बाढ़ आई है, जिससे 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,438 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत उपायों पर चर्चा की है लेकिन बाढ़ से जुड़े कई सवाल अभी भी उठ रहे हैं. क्या सरकार और केंद्रीय एजेंसियां इस संकट का समाधान निकाल पाएंगी? इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Telangana Flood: तेलंगाना में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक हुई भारी बारिश और बाढ़ ने राज्य को गंभीर संकट में डाल दिया है. इस बाढ़ ने तेलंगाना के 33 जिलों में से 29 जिलों को प्रभावित कर दिया है. अब तक इस आपदा में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ और बारिश से होने वाले नुकसान का अनुमान 5,438 करोड़ रुपये तक लगाया गया है.

राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने बताया कि बाढ़ के कारण मीनावलु, पेड्डागोपावरम, मन्नूर और कट्टेलरु जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों को राहत के रूप में तीन-तीन करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि भी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री रेड्डी ने बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को राहत और पुनर्वास उपायों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई है. गृह मंत्रालय ने भी एक टीम को मौके पर भेजने का निर्णय लिया है, जो नुकसान का आकलन करेगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तेलंगाना का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए 3,448 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार फसल नुकसान के आकलन के बाद उचित मुआवजा प्रदान करेगी.

राज्य को नहीं मिल रहा लाभ

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि तेलंगाना में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू नहीं की गई है, जिससे किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्रीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और इसका समाधान निकाला जाएगा.

तेलंगाना में हुई इस भारी बारिश और बाढ़ ने राज्य में व्यापक तबाही मचा दी है. सरकार और केंद्रीय एजेंसियां इस संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. 

calender
07 September 2024, 11:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!