अविवाहित महिलाओं को पेंशन देने वाला इकलौता राज्य है तेलंगाना: दयाकर इर्राबेल्‍ली

6 फरवरी को तेलंगाना का बजट राज्य के वित्तमंत्री हरीश राव ने पेश किया था जिसके बाद आज विधान सभा में इस बजट पर चर्चा हो रही है। इस दौरान विधान परिषद के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मंत्री दयाकर इर्राबेल्‍ली राव ने कहा कि "तेलंगाना अकेला राज्य है जो अकेली महिला को भी पेंशन देता है।"

Vishal Rana
Vishal Rana

6 फरवरी को तेलंगाना का बजट राज्य के वित्तमंत्री हरीश राव ने पेश किया था जिसके बाद आज विधान सभा में इस बजट पर चर्चा हो रही है। इस दौरान विधान परिषद के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मंत्री दयाकर इर्राबेल्‍ली राव ने कहा कि "तेलंगाना अकेला राज्य है जो अकेली महिला को भी पेंशन देता है।"

उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार 971 करोड़ रुपये प्रतिमाह केवल समर्थन पेंशन पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर मानवीय दृष्टिकोण से सोच समझकर पेंशन का सहयोग कर रहे हैं असरा पेंशन की उम्र घटाने के बाद लाभार्थियों की संख्या 44,12,882 हो गई है।"

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि "केंद्र सरकार सिर्फ 200 रुपये पेंशन दे रही है और वह भी छह लाख 66 हजार लोगों को। खुलासा हुआ है कि तेलंगाना सरकार 44 लाख लोगों को पेंशन दे रही है। उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर पेंशन को काफी सहारा दे रहे हैं।"

बता दें, असरा पेंशन योजना के तहत तेलंगाना सरकार राज्य में अकेली महिलाओं को भी पेंशन देती है और इस योजना का लाभ अभी तक राज्य की लाखों महिलाए उठा सकी है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद और प्रयास कर रही है।

calender
08 February 2023, 02:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो