तेलंगाना के श्रम मंत्री का दावा, 2024 में केसीआर केंद्र में बनाएंगे सरकार

तेलंगाना के श्रम मंत्री सी मल्ला रेड्डी ने रविवार को दावा किया है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में अपनी सरकार बनाएंगे। इसके बाद देश में आयकर विभाग के छापे बंद हो जाएंगे।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

तेलंगाना के श्रम मंत्री सी मल्ला रेड्डी ने रविवार को दावा किया है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में अपनी सरकार बनाएंगे। इसके बाद देश में आयकर विभाग के छापे बंद हो जाएंगे।

सिद्दीपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि "2024 के चुनाव में केसीआर की सरकार केंद्र में आएगी तो पूरे देश को आयकर में राहत दी जाएगी और कोई छापे नहीं पड़ेंगे।" उन्होंने कहा कि "केसीआर एक ऐसा नियम लाएंगे कि लोग स्वेच्छा से कर दे सकते हैं। जो भी हो, देश में बदलाव जरूरी है।"

बता दें कि हाल ही में आयकर विभाग के अधिकारियों ने राज्य के श्रम मल्ला रेड्डी और उनके परिजनों के आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद रेड्डी ने आरोप लगाया कि "आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ आए सीआरपीएफ के जवानों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की।"

इसके बाद पुलिस बताया था कि मल्ला रेड्डी के खिलाफ आयकर अधिकारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। वहीं रेड्डी के बेटे की शिकायत पर एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

calender
27 November 2022, 09:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो