बिहार: पटना में 2 आतंकी गिरफ्तार, एक निकला रिटायर्ड दारोगा
बिहार पुलिस ने बुधवार को पटना के फुलवारी शरीफ से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश विरोधी गतिविधि और एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे।
बिहार पुलिस ने बुधवार को पटना के फुलवारी शरीफ से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश विरोधी गतिविधि और एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे।
बता दें, इनका निशाना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का वो बिहार दौरा था जिसके लिए वो बीते 12 जुलाई को पटना पहुंचे थे। पीएम मोदी के दौरे पर हमले के लिए 15 दिन पहले फुलवारी शरीफ में संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग का काम भी शुरू हो गया था।
दरअसल, इन गिरफ्तार किए गए दोनों कथित आतंकवादियों में से एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन है तो वहीं, दूसरा अतहर परवेज है। अतहर परवेज उसी मंजर का सगा भाई है जो कि पटना के गांधी मैदान में हुए बम धमाके का आरोपी है।