ये दोस्ती, हम नहीं तोड़ेंगे... जब हिटलर ने पंजाब के महाराजा को गिफ्ट की महंगी गाड़ी, लेकिन क्यों?

पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह, जिन्हें 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' के नाम से जाना जाता है. वो अपनी भव्यता और ठाठ-बाट के लिए प्रसिद्ध थे. 1935 में, हिटलर ने उन्हें एक शानदार गाड़ी गिफ्ट किया, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया.

दुनिया में ऐसे कई राजा है, जो किसी ना किसी कारण से काफी मशहूर हैं. जिसमें पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह का नाम भी आता हैं. उन्हें 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' के नाम से भी जाना जाता हैं. इसके साथ ही, उन्होंने ना सिर्फ भारत में बल्कि यूरोप में भी अपनी छवि बनाई और उनका नाम अक्सर यूरोपीय समाचारों में छाया रहता था. 

पेरिस में भव्य आगमन

साल 1928 में, जब महाराजा भूपिंदर सिंह पेरिस यात्रा पर गए, तो उन्होंने वहां के लोगों को चौंका दिया. वह अपने साथ 40 नौकरों का एक दस्ता लेकर पहुंचे थे, जिनके लिए उन्होंने एक होटल में 35 सुइट्स बुक करवा रखे थे. इस यात्रा के दौरान, उन्होंने फेमस ज्वैलरी ब्रांड से पटियाला नेकलेस भी बनवाया था, जो आज भी विश्व प्रसिद्ध है. 

महान कार कलेक्शन और हिटलर से उपहार

महाराजा भूपिंदर सिंह को महंगी और शानदार कारों का बहुत शौक था. रिपोर्ट्स की मानें तो, उनके पास 27 से ज्यादा Rolls Royce कारें थी. इसके अलावा, उनके शानदार कार कलेक्शन में एक Maybach भी शामिल थी, जिसे उन्हें 1935 में नाजी जर्मनी के तानाशाह आदोल्फ हिटलर ने गिफ्ट के तौर पर दिया था. 

हिटलर से रिश्ते और उपहार

महाराजा भूपिंदर सिंह जर्मनी के राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध रखते थे और उन्हें यूरोपीय देशों के शासकों का मित्र माना जाता था. यह भी माना जाता है कि हिटलर ने उन्हें गिफ्ट के लिए इसलिए बुलाया था, क्योंकि वह दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत के समर्थन की उम्मीद करते थे. 

महाराजा के पोते के अनुसार, "हिटलर ने मेरे दादा को तीन दिनों तक भोजन पर आमंत्रित किया और अंततः तीसरे दिन उन्होंने उन्हें जर्मन हथियारों और एक शानदार Maybach उपहार के रूप में दिया."

calender
13 January 2025, 06:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो