score Card

CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जमीन हड़पने के लिए रची थी साजिश

CM Yogi death threat: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को शाहजहांपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने निजी दुश्मनों को फंसाने और जमीन हड़पने के लिए यह साजिश रची थी. पूछताछ में उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CM Yogi death threat: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस मामले में आरोपी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने ही विरोधियों को फंसाने के लिए धमकी भरा पत्र एसपी कार्यालय को भेजा था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने यह सब कुछ निजी रंजिश और जमीन पर कब्जा जमाने के मकसद से किया था. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी साजिश कबूल कर ली है.

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र स्थित गुनारा गांव निवासी अजीम ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. पत्र में यह धमकी दो भाइयों नफीम और आबिद के नाम से दी गई थी. आरोपी ने खुद को आईएसआई एजेंट बताते हुए यह भी दावा किया था कि वह पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.

चुनावी रंजिश बनी साजिश की वजह

पुलिस पूछताछ में अजीम ने खुलासा किया कि उसकी भाभी ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था, जिसमें नफीम और आबिद ने विरोधी प्रत्याशी का समर्थन किया था. इसके अलावा, एक जमीन विवाद में दोनों भाइयों ने लेखपाल के पक्ष में गवाही दी थी. इन कारणों से अजीम के मन में बदला लेने की भावना पनपी.

फर्जी पत्र के जरिए जमीन कब्जाने की योजना

अजीम ने बदले की भावना से प्रेरित होकर एक साजिश रची. उसने दोनों भाइयों के नाम से एक फर्जी पत्र लिखा, जिसमें उन्हें आईएसआई एजेंट बताया गया और मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी गई. उसका मकसद था कि दोनों भाई जेल चले जाएं और वह उनकी जमीन पर कब्जा कर ले.

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

धमकी भरा पत्र मिलते ही सदर बाजार थाने के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंचा गया. आरोपी ने कबूल किया कि उसे अंदाजा नहीं था कि पुलिस इतनी गंभीरता से जांच करेगी. आरोपी को अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

calender
08 April 2025, 05:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag