इस परिवार की सालाना कमाई है सिर्फ दो रुपए, खुद तहसीलदार ने जारी किया इनकम सर्टिफिकेट
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर में एक अजीब मामला सामने आया है. बंडा तहसील कार्यालय से एक व्यक्ति को केवल 2 रुपए सालाना आय का सर्टिफिकेट दिया गया है. यह प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया था और जनवरी 2024 में बना था. यह मामला तब पता चला जब सोमवार को सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर में एक अजीब मामला सामने आया है. बंडा तहसील कार्यालय से एक व्यक्ति को केवल 2 रुपए सालाना आय का सर्टिफिकेट दिया गया है. यह प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया था और जनवरी 2024 में बना था. यह मामला तब पता चला जब सोमवार को सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह मामला मेरी पदस्थापना से पहले का है। हम आय प्रमाण पत्र की जांच कर रहे हैं. अगर इसमें कोई गलती है, तो उसे ठीक कराया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करते समय हुई गलती
पता चला कि यह सर्टिफिकेट बंडा ब्लॉक के ग्राम घूघरा के निवासी बलराम चढ़ार का है. बलराम ने जनवरी में आवेदन किया था, जिसमें उन्होंने अपनी आय 40 हजार रुपए बताई थी. लेकिन ऑनलाइन आवेदन करते समय गलती से उनकी आय 2 रुपए लिख दी गई.
तहसीलदार ने जारी किया सर्टिफिकेट
जब यह आवेदन क्लर्क से तहसीलदार तक पहुंचा, तब तत्कालीन तहसीलदार ज्ञानचंद्र राय ने बिना ध्यान दिए 8 जनवरी 2024 को सर्टिफिकेट जारी कर दिया. जब इस मामले में ज्ञानचंद्र राय से बात की गई, तो उन्होंने कोई जवाब दिए बिना फोन काट दिया.