बलिया में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

युवती गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी. वह अपने होने वाले पति और प्रेमी दोनों से लगातार फोन पर बात करती थी. उसने अपने होने वाले पति से यह भी कहा था कि शादी के बाद दो साल तक वह अपने प्रेमी से संबंध बनाएगी. आत्महत्या से कुछ समय पहले उसका अपने होने वाले पति और प्रेमी दोनों से विवाद हुआ था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बलिया में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बलिया एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि युवती के पास से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और फोन में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग से यह साफ हो गया है कि युवती ने आत्महत्या की है. युवती गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी. वह अपने होने वाले पति और प्रेमी दोनों से लगातार फोन पर बात करती थी. उसने अपने होने वाले पति से यह भी कहा था कि शादी के बाद दो साल तक वह अपने प्रेमी से संबंध बनाएगी. आत्महत्या से कुछ समय पहले उसका अपने होने वाले पति और प्रेमी दोनों से विवाद हुआ था. उसने अपने पति का नंबर ब्लॉक कर दिया था और प्रेमी ने युवती का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. इसके बाद युवती ने युवती के फोन से गांव के ही एक युवक और एक रिश्तेदार से कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने की कोशिश की थी. उसने अपने पति को फोन और प्रेमी को मैसेज के जरिए आत्महत्या करने की जानकारी भी दी थी.

एसपी ने बताया कि छह दिन पहले सोमवार को नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय गांव में चौकीदार धर्मराज चौहान की 20 वर्षीय पुत्री पूजा का शव घर के सामने जामुन के पेड़ से लटकता मिला था. चूंकि युवती के हाथ पीछे की ओर बंधे थे, इसलिए शुरुआत में हत्या की बात सामने आई थी. युवती के पिता धर्मराज की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया. इसमें आत्महत्या (फांसी) की बात सामने आई. हाथ भी इस तरह से बंधे थे कि खुद से बांधे जा सकें.

यूट्यूब पर सीखा आत्महत्या करने का तरीका

जांच में पता चला कि युवती का अपने होने वाले पति और फौजी प्रेमी से विवाद हुआ था. इसके बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जांच में पता चला कि युवती ने आत्महत्या करने के लिए यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था. इसके बाद वह पेड़ पर चढ़ गई और फंदा बनाकर अपने दोनों हाथ पीछे बांधकर उस पर लटक गई. इसके लिए कई दिनों तक सीन को रीक्रिएट किया गया और युवती के मोबाइल आदि की जांच की गई. इस आधार पर अब तक की गई जांच में यह साफ हो गया है कि मामला आत्महत्या का है. पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी.

दो माह 23 दिन में प्रेमी व पति से 500 घंटे बात की

लड़की अपने प्रेमी व होने वाले पति से बात करने के लिए दो अलग-अलग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी. एक जनवरी से 23 मार्च (आत्महत्या के एक दिन पहले) तक उसने दोनों से करीब 500 घंटे मोबाइल पर बात की थी. फिलहाल उसके दोनों मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. दोनों फोन में काफी कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है. पहले लड़की एक ही फोन से प्रेमी व पति दोनों से बात करती थी. प्रेमी से बात करने के कारण फोन व्यस्त होने पर पति की डांट से परेशान होकर उसने प्रेमी के लिए अलग से फोन खरीद लिया था. नए मोबाइल फोन का नंबर सिर्फ प्रेमी के पास था. इस फोन से वह सिर्फ प्रेमी से ही बात करती थी.

शादी के बाद भी प्रेमी से रखना चाहती थी रिश्ता

पुलिस के मुताबिक युवती का गांव के ही एक युवक जो सेना में तैनात है, से करीब दो साल से प्रेम संबंध था. इसी बीच पिछले साल जुलाई में परिजनों ने युवती की शादी मऊ निवासी एक युवक से तय कर दी थी. जुलाई के बाद प्रेमी और होने वाला पति दोनों संपर्क में थे. इस दौरान युवती ने होने वाले पति के सामने शर्त भी रखी थी कि शादी के बाद दो साल तक मैं अपने प्रेमी से रिश्ता रखूंगी और तुम्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी. हालांकि होने वाला पति इसके लिए तैयार नहीं था. इसके बाद वह प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी. घर में दो बड़े भाई अविवाहित होने के कारण प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं था.

प्रेमी समेत तीन लोगों पर दर्ज होगी एफआईआर

युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस उसके प्रेमी, होने वाले पति व तीन अन्य के खिलाफ कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि युवती ने मैसेज के जरिए आत्महत्या की जानकारी दी थी. आरोपियों ने पुलिस या अन्य किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. इस आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एसपी के मुताबिक युवती का अपने होने वाले पति व फौजी प्रेमी से कई दिनों से विवाद चल रहा था. झगड़े के बाद युवती ने होने वाले पति का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था. प्रेमी ने युवती का 

मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाला

युवती गांव के ही एक युवक की मदद से कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए अपने प्रेमी से और एक युवती के फोन से होने वाले पति से बात कर रही थी. युवती ने होने वाले पति को फोन पर और प्रेमी जो फौजी है को मैसेज भेजकर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. उसने बताया कि अगर वे दोनों चाहते तो उसकी जान बच सकती थी. हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए यह अपराध की श्रेणी में आता है और इसलिए कार्रवाई की जाएगी.

calender
28 March 2025, 09:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो