Crime news: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी सेक्टर 13 में एक युवक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार रात करीब 12:30 बजे वारदात हुई जब कुछ दोस्त पार्क में आग के सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच एक बदमाश वहां पहुंचा और उनमें से एक युवक को गोली मार दी.
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक को 5 गोलियां लगी हैं.
घायल युवक की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके.
आपको बता दें कि रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है और उसने इस क्षेत्र में कई पुरस्कार भी जीते हैं.
बताते चलें कि दिल्ली के न्यू अशोक नगर में भी हत्या का मामला सामने आया था. जहां अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना 10 दिसंबर, सोमवार रात की है. आरोपी को शक था कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था
मृतक की पहचान राम (33) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का निवासी था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
First Updated : Thursday, 12 December 2024