भैंस पर बैठकर नामांकन करने निकला उम्मीदवार, हुआ कुछ ऐसा भाग निकले समर्थनकर्ता, पढ़ें दिलचस्प घटना
अयोध्या: अयोध्या से अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है, जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार अपने भैंस पर बैठकर नामांकन पत्र दाखिल करने निकला. जिसकी चर्चा हर तरफ की जा रही है.
अयोध्या: लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राजनीति बहुत गर्म है. जहां एक तरफ लोग एक-दूसरे की बुराई करने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा उम्मीदवार की एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसके बारे में सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती में एक प्रत्याशी अपनी भैंस पर बैठकर नामांकन दाखिल करने निकला.
वहीं प्रत्याशी भैंस पर बैठा था और उनके समर्थक पीछे-पीछे चल रहे थे. मगर धीरे-धीरे उनके सारे पक्षधर गायब होने लगते हैं. इस बात से परेशान होकर उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर पाया. जिसके बाद क्या था उसके सांसद बनने का जो सपना था वह मिट्टी में मिल गया. पढ़ें पूरी घटना.
निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी
मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के गौर विकासखंड के गोभीया एनपुर निवासी अब्दुल जब्बार ने बस्ती से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की सोची. जिसके बाद उसने जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन पत्र लिया और नामांकन पत्र को भरने के बाद एक शपथ पत्र बनवाया. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने अपने 10 प्रस्ताव के नाम भी भर भरे. मगर जब वह नामांकन दाखिल करने निकले तो भैंस पर बैठकर. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि वह भैंस पर सवार होकर चल रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आगे-आगे उम्मीदवार जा रहे थे तो पीछे-पीछे उनके समर्थनकर्ता. मगर नामांकन दाखिल करने से पहले ही उनके सारे पक्षधर पीछे से ही गायब होने लगे. उन लोगों को बार-बार कॉल मिलाया गया मानों उम्मीदवार का मजाक बनाया जा रहा था. फिर क्या था उम्मीदवार का सांसद बनने का सपना पल भर में चकनाचूर हो गया. बता दें कि बस्ती लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में वोटिंग होनी है. और इसके लिए वोटिंग से पहले बस्ती लोकसभा क्षेत्र इन दिनों चर्चा का विषय भैंस पर निकले उम्मीदवार साहब हैं.