हनीमून से लौट रहा था कपल, घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में चली गई दोनों की जान

केरल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें हनीमून से लौट रहे एक नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बाद मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केरल के पथनमथिट्टा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से रविवार सुबह एक कार टकरा गई. इस हादसे में कार सवार नवविवाहित दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.

तीन की मौके पर मौत

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार में सवार यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. कथित तौर पर कार ने बस को टक्कर मार दी, जो तेलंगाना से तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.

पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

हनीमून ट्रिप से लौट रहा था कपल

शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले महीने शादी करने वाला जोड़ा मलेशिया में हनीमून ट्रिप के बाद घर लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पीड़ितों के घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर हुई. मामला दर्ज कर लिया गया है.

calender
15 December 2024, 12:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो