Rajasthan news: राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन चेतना को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि यह बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण था और इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने दिन-रात एक कर दिया.
चेतना के बोरवेल में गिरने की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर रख दिया था. 10 दिनों तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदी और बच्ची को बाहर निकाला गया. बच्ची को बाहर निकालते ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्वास्थ्य जांच की गई और उचित चिकित्सा देखभाल प्रदान की गई.
चेतना के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि बोरवेल को समय पर ठीक तरीके से बंद नहीं किया गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. परिजनों ने रेस्क्यू टीम की मेहनत की सराहना करते हुए प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की.
चेतना को बचाने का यह अभियान राजस्थान में अब तक के सबसे लंबे बचाव अभियानों में से एक रहा. एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य एजेंसियों की संयुक्त कोशिशों ने इस कठिन अभियान को सफल बनाया.
First Updated : Wednesday, 01 January 2025