RJD के साथ जाने का फैसला गलत था , CM नीतीश के बयान पर लालू यादव ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन कहा था कि उनका आरजेडी के साथ जाने का फैसला गलत था दोबारा वो आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे. उनके इस बयान पर अब लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ठीक है. इस बीच लालू यादव ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर कहा कि उनकी यात्रा आज से शुरू हुई है.

calender

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन शुक्रवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि था कि उनका आरजेडी के साथ जाने का फैसला गलत था दोबारा वो आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा था कि  दो बार गलती हुई है अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे. वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. इस बीच नीतीश कुमार के बयान पर अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि ठीक है. इस बीच लालू यादव ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर कहा कि उनकी यात्रा आज से शुरू हुई है. वे हर जगह जाएंगे.' दरअसल,  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों आभार यात्रा निकाले हैं. यात्रा के पहले चरण में वह मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर में कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करने पहुंचे. 

क्या है इस यात्रा का उद्देश्य?

आरजेडी नेता  तेजस्वी यादव इस यात्रा के माध्यम से  विधानसभा चुनाव की रणनीति साधने में लगे हुए हैं.  इस दौरान यादव कार्यकर्ताओं के बीच जाकर सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों के बारे में जानकारी देंगे. ताकि, पार्टी के कार्यकर्ता उनके कामों को जनता तक पहुंचा सकें. पहले चरण में वह चार जिलों का दौरा करेंगे. पहला चरण 10 से 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

CM नीतीश के बयान पर मची हलचल 

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन  शुक्रवार को एक बार फिर साफ कर दिया कि वे अब किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले क्या करते थे? हमसे गलती हुई. दो बार उन लोगों का साथ लिया. हमारा रिश्ता 1995 से है. बीच में दो बार इधर-उधर हुए, दो बार गलती हुई. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे. वहीं, सीएम के इस बयान पर बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. 

First Updated : Tuesday, 10 September 2024