उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा से मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है। जोशीमठ के मकानों में अचानक दरारें पड़ रही है, जमीन के अंदर से पानी निकल रहा है। इस आपदा के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जहग पर शिफ्ट किया है।
लेकिन इस आपदा का प्रकोप रूक नहीं रहा है आपको बता दें कि शुक्रवार को जोशीमठ के सिंगधर वार्ड में एक मंदिर अचानक ढ़ह गया है। हालांकि इस घटना की किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे से वक्त इस मंदिर में कोई नहीं था।
कुछ दिन पहले इस मंदिर में दरार आने लगी थी। बता दें कि मंदिर ढ़हने की घटना ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। सबको आशंका है कि ये आपदा अपने और भी रूप दिखा सकती है। जोशीमठ ने आई आपदा के कारण सबसे प्रभावित वार्ड मारवाड़ी है। मारवाड़ी के कई घरों की जमीन से लगातार पानी निकल रहा है इस पानी का बहाव काफी तेज है।
खबरें और भी हैं...