अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, एक फार्महाउस पर मिला शव, पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
पुलिस को बताया कि महिला को अक्सर इलाके में कबाड़ इकट्ठा करते देखा जाता था. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच के दौरान पुलिस ने 50 वर्षीय महिला की पहचान की, जो विरार में फूलपाड़ा रोड के पास नाग्या कातकरी पाड़ा की निवासी है. उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर उनके बयानों में और उसके पति के बयान अलग-अलग थे.

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तरा कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है. महिला का शव मंगलवार को विरार क्षेत्र के नरेश पाटिल वाडी में एक फार्महाउस में मिला था, जिसके पास खून से सना एक पत्थर पड़ा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. हालांकि, तब तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
एसआई शाहूराज रानावरे ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने बाद में पुलिस को बताया कि महिला को अक्सर इलाके में कबाड़ इकट्ठा करते देखा जाता था. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच के दौरान पुलिस ने 50 वर्षीय महिला की पहचान की, जो विरार में फूलपाड़ा रोड के पास नाग्या कातकरी पाड़ा की निवासी है. उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर उनके बयानों में और उसके पति के बयान अलग-अलग थे.
पति-पत्नी के बीच हुई बहस
अधिकारी ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह है कि उसकी पत्नी का इलाके के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था. रिपोर्ट के अनुसार, महिला सोमवार देर रात घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद उसकी पति ने तलाश की. महिला नरेश पाटिल वाडी इलाके में एक खेत में सोते हुए मिली. अधिकारी ने बताया कि दंपति के बीच गरमागरम बहस हुई और महिला ने अपने पति के साथ घर लौटने से इनकार कर दिया.
सिर पर मारा पत्थर
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद गुस्से में आकर व्यक्ति ने पास में पड़ा एक भारी पत्थर उठाया और महिला पर कई बार वार किया. इसके बाद वह घर लौट आया. महिला की वहीं मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.


