सर के बदले घर वाला खादिम धरा गया
नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का मौलवी सलमान चिश्ती पुलिस के हत्ते चढ़ गया है. चिश्ती ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम कर हत्या का ऐलान किया था. हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को मंगलवार देर रात दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का मौलवी सलमान चिश्ती पुलिस के हत्ते चढ़ गया है. चिश्ती ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम कर हत्या का ऐलान किया था. हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को मंगलवार देर रात दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजमेर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चिश्ती को देर रात गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. नूपुर शर्मा को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सलमान चिश्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दरगाह पुलिस थाने में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने सलमान चिश्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
हिस्ट्रीशीटर सलमान वीडियो में वह दावा करता दिख रहा है कि वह 'नूपुर शर्मा का सिर लाने वाले को अपना घर सौंप देगा.' चिश्ती ने नूपुर शर्मा के खिलाफ वीडियो जारी कर खुलेआम मारने की धमकी दी थी. उसने वीडियो में कहा था कि,'वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर उसको खुलेआम गोली मार देते.' चिश्ती ने वीडियो में कहा,' जो कोई भी उस नूपुर शर्मा का सिर लाकर देगा वह उसे अपना घर दे देगा.' उसने वीडियो में कहा ‘‘ आपको सभी मुस्लिम देशों को जवाब देना होगा. यह मैं अजमेर राजस्थान से कह रहा हूं और यह संदेश हुजूर ख्वाजा बाबा के दरबार से है.’’ वहीं चिश्ती को गिरफ्तार कर पुलिस अब आमजन को यह भी बताने की कोशिश कर रही है कि सलमान कोई धर्मगुरु नहीं, बल्कि दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, फायरिंग और मारपीट व धमकी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
आरोपी सलमान पिछले सात साल के दौरान 8 बार धारा 110, 107, 116, 151, 108 के तहत ADM कोर्ट से पाबंद कराया जा चुका है. सलमान चिश्ती आदतन नशेड़ी है और उसने आपत्तिजनक पोस्ट नशे की हालत में ही बनाकर वायरल की है. इसके पीछे कौन लोग है? इस बारे में पुलिस जांच कर रही है. यही नहीं सलमान चिश्ती के ऊपर अपनी मां को डरा-धमकाकर मकान से बेदखल करने की कोशिश का भी आरोप है. मां की शिकायत के बाद कुछ दिन पहले दरगाह थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया था. खादिम की गिरफ्तारी के बाद दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने भी पूरे मामले में बयान दिया है.
उन्होंने सामने आए वीडियो पर निंदा की है और कहा कि प्रशासन व कानून अपना काम करेगा. वीडियो की निंदा करते हुए अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान के कार्यालय ने कहा कि आरोपी खादिम द्वारा वीडियो में व्यक्त किए गए इस तरह के संदेशो को दरगाह का संदेश नहीं माना जा सकता. कार्यालय ने कहा कि यह उनका अपना व्यक्तिगत बयान है और निंदनीय है.