मजदूर ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस को लौटाया 1.5 लाख रुपए का फोन

जनवरी की रात को छोटी मिल्क गांव बाजार में शारिक को आईफोन मिला। इस फोन की कीमत करीब 1.5 लाख रुपए है।

Nisha Srivastava

कहते हैं ईमानदारी ही इंसान की असली पहचान होती है। अगर इंसान के अंदर ईमानदारी का भाव हो तो दुनिया उसकी कदर करती है। लेकिन आज के समय में ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो ईमानदारी की राह पर चलते हों। ईमानदारी की मिसाल बने हैं ग्रेटर नोएडा के शारिक।

आपको बता दें कि शारिक ने ईमाददारी की ऐसी मिसाल कायम की है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल 1 जनवरी की रात को छोटी मिल्क गांव बाजार में शारिक को आईफोन मिला। इस फोन की कीमत करीब 1.5 लाख रुपए है।

शारिक ने फोन मिलने की बात ग्रेटर नोएडा की समाज सेविका रश्मि पांडेय को बताई। आपको बता दें कि रश्मि मजदूरों के बच्चों को पढ़ाती हैं। रश्मि ने शारिक को फोन पुलिस को जमा करने को कहा जिसके बाद शारिक ने थाना बिसरख में जाकर पुलिस के पास 1.5 लाख का आईफोन जमा करा दिया।

आपको बता दें कि शारिक 8 हजार रुपए कमाने वाले एक मामूली मजदूर हैं। इसके बाद भी 1.5 लाख का फोन मिलने के बाद उनके मन में लालच नहीं आई और उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए मिला हुआ फोन पुलिस को जमा करा दिया।

खबरें और भी हैं...

पठान फिल्म को लेकर गुजरात में बवाल, प्रमोशन के दौरान फाड़े फिल्म के पोस्टर

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag