एक झटके में बदली मजदूर की किस्मत, जब खुदाई के दौरान मिला चमचमाता हीरा

मध्यप्रदेश के पन्ना में फिर एक मजदूर की किस्मत उस वक्त चमक गई जब उसे बेशकीमती हीरा मिला. बिलखुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह को ये हीरा मिला हैं,जो 5.87 कैरेट का है. इस हीरे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही हैं. वहीं हीरा मिलने के बाद मजदूर ने इस हीरे को हीरा कार्यलय में दे दिया है.

calender

Madhya Pradesh news: वो कहते हैं ना भगवान जब देता हैं तो छप्पर फाड़ कर देता हैं. कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के पन्ना के एक मजदूर के साथ हुआ. उसे 5.87 कैरेट का चमचमाता हुआ हीरा मिला. हीरे को देखकर तो मजदूर की खुशी का जवाब नहीं था. इस हीरे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही हैं. इसे मजदूर ने पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है, जहां इसे आगामी 4 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा. 

यहां मिला नायाब हीरा

पन्ना जिले को देश-विदेश में उच्च गुणवत्ता वाले हीरों के लिए जाना जाता है. यहां कई बार पहले भी लोगों की किस्मत रातों-रात बदली हैं. इसी तरह बिलखुरा गांव के रहने वाले मजदूर सुरेंद्र सिंह गौड़ की किस्मत ने भी साथ दिया. सुरेंद्र ने कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में खुदाई के दौरान यह नायाब हीरा खोजा. 

हीरे की लगेगी बोली 

मजदूर सुरेंद्र सिंह जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 12 किलोमीटर दूर बिलखुरा रहते हैं. उन्हें कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से खुदाई के दौरान बेशकीमती चमचमाता हीरा मिला. वहीं. इस हीरे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. हीरा मिलने के बाद मजदूर ने इसे हीरा कार्यालय में सौंप दिया. 4 दिसंबर से शुरू हो रही बोली में इस हीरे को रखा जाएगा. हीरे की कीमत से जो भी राशि प्राप्त होगी, उसमें 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काटी जाएगी. वहीं, बाकी का हिस्सा मजदूर सुरेंद्र सिंह को दिया जाएगा. 

इसे लेकर, हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि ग्राम बिलखुरा के सुरेंद्र ने कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान लगाई थी. इस दौरान खुदाई में हीरा मिला. आगामी 4 दिसंबर को कुल 81 नग हीरे, इस बोली के लिए रखे जाएंगे, जिनका वजन 241.71 कैरेट है. इनकी कीमत तीन करोड़ 80 लाख आंकी गई है. 
  First Updated : Thursday, 21 November 2024