शख्स ने इंस्टाग्राम पर किया लाइव सुसाइड, चुप चाप तमाशा देखती रहीं पत्नी और सास
Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. चौंकाने वाली बात यह रही कि उसकी पत्नी और सास ने यह सब देखा, लेकिन उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की. मरने से पहले व्यक्ति ने दोनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Madhya Pradesh Crime: पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और साथ निभाने का होता है, लेकिन कुछ घटनाएं इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर देती हैं. हाल ही में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले से सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. चौंकाने वाली बात यह रही कि उसकी पत्नी और सास ने न सिर्फ यह मंजर देखा, बल्कि उसे रोकने की कोई कोशिश भी नहीं की.
रीवा जिले के रहने वाले शिव प्रकाश त्रिपाठी ने 16 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी जान दे दी. इस दौरान उनकी पत्नी प्रिया शर्मा और सास वीडियो देखती रहीं, लेकिन उन्होंने न तो उसे रोकने का प्रयास किया और न ही किसी को इस बारे में सूचित किया. मरने से पहले व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
शादी के बाद बिगड़े रिश्ते
शिव प्रकाश ने दो साल पहले प्रिया शर्मा से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी के किसी और व्यक्ति के साथ संबंध हैं. इससे उनका वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण हो गया. इस बीच, एक सड़क दुर्घटना में शिव प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी तबीयत बिगड़ने के बावजूद पत्नी ने उनका साथ देने के बजाय अपने मायके जाने का फैसला किया. यह घटना उनके लिए बेहद मानसिक कष्टदायक साबित हुई.
पत्नी और सास को ठहराया जिम्मेदार
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान शिव प्रकाश ने कहा कि उनकी आत्महत्या के लिए उनकी पत्नी और सास जिम्मेदार हैं. उन्होंने दावा किया कि शादी के बाद से ही उनकी खुशियां बर्बाद हो गईं. रीवा जिले के पुलिस उपमंडल अधिकारी उमेश प्रजापति ने बताया कि घटना के बाद शिव प्रकाश की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.