ये क्या! DJ के चलते टूट गई शादी, दूल्हे के जीजा ने कर दी ऐसी डिमांड चले लाठी डंडे

Uttar Pradesh News: यूपी के लखनऊ में एक शादी के दौरान ऐसा बवाल मचा कि बारात को बिना दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा. दुल्हन ने बारातियों की ऐसी हरकत देखी जिस कारण उसने शादी तोड़ दी. दुल्हन को सभी ने समझाने की कोशिश भी की. लेकिन वो नहीं मानी. ऐसा क्या हुआ था शादी में चलिए जानते हैं.

calender

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां डीजे की धुन पर बज रहे गाने को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. इस विवाद के बाद दुल्हन ने गुस्से में आकर शादी ही तोड़ दी.

घटना लखनऊ के निगोहा इलाके के भद्दी खेड़ा गांव की है. 25 नवंबर को रायबरेली के बछरांवा इचौली गांव से बारात आई थी. बारात के स्वागत के बाद द्वारपूजा की गई, लेकिन इसके बाद डीजे पर गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया.

गाने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, दूल्हे के जीजा ने डीजे वाले से अपनी पसंद का गाना बजाने की मांग की, लेकिन डीजे ने वह गाना नहीं बजाया. इस पर दूल्हे के जीजा और डीजे वाले के बीच कहासुनी हो गई. जीजा ने गुस्से में आकर कहा कि अब बस वही गाने बजेंगे जो वह चाहेंगे. इस पर घराती पक्ष ने इसका विरोध किया. बात बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्षों में बहसबाजी और फिर मारपीट तक पहुंच गई. इस झगड़े में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए.

दुल्हन ने शादी से इनकार किया

जब दुल्हन को इस विवाद का पता चला, तो वह बहुत नाराज हो गई. उसे गुस्सा आया कि बारातियों ने इतनी छोटी सी बात पर बवाल किया. उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और दूल्हे से कहा कि वह अब इस शादी को नहीं करना चाहती. दुल्हन के इस फैसले से सब हैरान रह गए. दूल्हे ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.

समझाने पर भी नहीं मानी दुल्हन

परिवार के बड़े बुजुर्गों ने भी दुल्हन को समझाया कि इस छोटी सी बात पर शादी नहीं तोड़ी जाती, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही. दुल्हन ने कहा, "मैं ऐसे घर में नहीं जाऊंगी, जहां छोटी-सी बात पर मारपीट हो." आखिरकार, दुल्हन ने बारात वापस भेज दी और शादी टूट गई. First Updated : Wednesday, 27 November 2024