Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां डीजे की धुन पर बज रहे गाने को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. इस विवाद के बाद दुल्हन ने गुस्से में आकर शादी ही तोड़ दी.
घटना लखनऊ के निगोहा इलाके के भद्दी खेड़ा गांव की है. 25 नवंबर को रायबरेली के बछरांवा इचौली गांव से बारात आई थी. बारात के स्वागत के बाद द्वारपूजा की गई, लेकिन इसके बाद डीजे पर गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया.
जानकारी के अनुसार, दूल्हे के जीजा ने डीजे वाले से अपनी पसंद का गाना बजाने की मांग की, लेकिन डीजे ने वह गाना नहीं बजाया. इस पर दूल्हे के जीजा और डीजे वाले के बीच कहासुनी हो गई. जीजा ने गुस्से में आकर कहा कि अब बस वही गाने बजेंगे जो वह चाहेंगे. इस पर घराती पक्ष ने इसका विरोध किया. बात बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्षों में बहसबाजी और फिर मारपीट तक पहुंच गई. इस झगड़े में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए.
जब दुल्हन को इस विवाद का पता चला, तो वह बहुत नाराज हो गई. उसे गुस्सा आया कि बारातियों ने इतनी छोटी सी बात पर बवाल किया. उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और दूल्हे से कहा कि वह अब इस शादी को नहीं करना चाहती. दुल्हन के इस फैसले से सब हैरान रह गए. दूल्हे ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.
परिवार के बड़े बुजुर्गों ने भी दुल्हन को समझाया कि इस छोटी सी बात पर शादी नहीं तोड़ी जाती, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही. दुल्हन ने कहा, "मैं ऐसे घर में नहीं जाऊंगी, जहां छोटी-सी बात पर मारपीट हो." आखिरकार, दुल्हन ने बारात वापस भेज दी और शादी टूट गई. First Updated : Wednesday, 27 November 2024