पहले गला घोंटा, पत्थर बांधे और फिर नहर में फेंक दी लाश, दिल्ली में महिला की बेरहम हत्या
दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें महिला की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने गला दबाकर महिला की हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया. शव पानी की सतह पर तैरते हुए मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला को अपने दोस्त के साथ उसके घर से ले जाया गया था और उसके बाद दोनों के बीच हुए विवाद ने एक खौफनाक मोड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद शव को छावला नाले में फेंक दिया था, लेकिन शव बाद में पानी की सतह पर तैरता हुआ सामने आ गया. 17 मार्च को शव की पहचान हुई और मामले की जांच में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
महिला की पहचान और आरोपी का खुलासा
मृतका की पहचान कोमल के रूप में हुई है, जो सुंदर नगरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी. पुलिस ने बताया कि कोमल की दोस्ती आसिफ नाम के युवक से थी, जो सीमापुरी का रहने वाला है और एक टैक्सी चालक है. पुलिस को 17 मार्च को छावला नाले में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला, जिसकी पहचान कोमल के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. फुटेज में कोमल को एक टैक्सी में बैठते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने टैक्सी के नंबर से उसके मालिक की पहचान की और उससे पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को आसिफ का नाम सामने आया, जिसने खुद कोमल का दोस्त बताया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल की.
आसिफ ने हत्या को कैसे अंजाम दिया?
आसिफ ने पुलिस को बताया कि 12 मार्च को कोमल उससे मिलने के लिए आई थी. दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद के दौरान उसने गुस्से में आकर कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आसिफ ने शव को अपनी टैक्सी में रखा और कई घंटों तक उसे घुमाता रहा. बाद में उसने शव को छावला नाले में फेंक दिया और एक बड़े पत्थर से शव को बांध दिया ताकि वो तैर कर ऊपर न आ सके. हालांकि, शव सड़ने के बाद पानी की सतह पर आ गया, जिससे पुलिस को घटना का पता चला.
पुलिस जांच का दौर जारी
पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी टैक्सी भी बरामद की है. आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने बताया कि मृतका का शव पानी की सतह पर तैरते हुए मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आया. स्थानीय लोगों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद छावला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.