छात्रों को ले जा रही स्कूल बस बेकाबू होकर पलटी, 1 छात्रा की दबने से मौत, ढलान पर ड्राइवर के कंट्रोल खोने से हुआ हादसा

कन्नूर के वलाक्कई में बुधवार की शाम एक स्कूल बस के पलट जाने से एक छात्रा की मौत हो गई और 14 छात्र घायल हो गए. मृतका की पहचान पांचवीं कक्षा की छात्रा नेध्या एस राजेश के रूप में हुई है. बस ने दूसरे वाहन को रास्ता देते समय नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केरल के कन्नूर में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां हर दिन की तरह छात्रों को लेकर जा रही एक स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 14 छात्र घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बस में सवार छात्रा खिड़की से बाहर गिर गई और बस के पलटने से उसकी वाहन के नीचे दबकर मौत हो गई.

छुट्टी के बाद छात्रों को छोड़ने जा रही थी बस

मृतका की पहचान पांचवीं कक्षा की छात्रा नेध्या एस राजेश के रूप में की गई है. यह दुखद घटना वलाक्कई ब्रिज के पास हुई, जब बस ढलान पर अपना नियंत्रण खो बैठी और पलट गई. दुर्घटना के समय बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल के छात्रों को छुट्टी होने के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी. दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायल छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों में सहयोग किया. स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद से अन्य घायलों को समय पर इलाज मिल सका. प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और परिवहन विभाग को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया गया है.

 

बस ढलान पर नियंत्रण खो बैठी और पलट गई

केरल के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, 'कन्नूर के वलाक्कई में बुधवार की शाम एक स्कूल बस के पलट जाने से एक छात्रा की मौत हो गई और 14 छात्र घायल हो गए. मृतका की पहचान पांचवीं कक्षा की छात्रा नेध्या एस राजेश के रूप में हुई है. यह घटना वलाक्कई ब्रिज के पास हुई, जब बस ढलान पर नियंत्रण खो बैठी और पलट गई. घायल छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी और छुट्ठी हो जाने के बाद छात्रों को वापस घर ले जा रही थी. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया.'

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125 (ए) (लापरवाही या लापरवाही के कारण मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

calender
02 January 2025, 10:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो