सोनाली फोगाट की मौत का खुलेगा राज

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड में पुलिस लगातार सबूत जुटाने में लगी है. अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. सोनाली के फॉर्म हाउस से लैपटॉप, सीसीटीवी का डीवीआर गायब करने वाले शिवम को पुलिस ने पकड़ लिया है

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड में पुलिस लगातार सबूत जुटाने में लगी है. अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. सोनाली के फॉर्म हाउस से लैपटॉप, सीसीटीवी का डीवीआर गायब करने वाले शिवम को पुलिस ने पकड़ लिया है. इसी ने सोनाली फोगाट की हत्या के ठीक बाद हिसार में सोनाली के फार्म हाउस से सीसीटीवी फुटेज को हटा दिया गया. जांच में सामने आया कि डीवीआर में मार्च माह के बाद की कोई रिकॉर्डिंग मौजूद नहीं है. फिलहाल पुलिस एक सीसीटीवी डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) और सीसीटीवी सिस्टम के कुछ हिस्से अपने साथ ले गई.

जांच के बाद ही पता चलेगा कि फार्म हाउस पर घटना के दिन या उससे पहले किस तरह की गतिविधियां हुई थी. इस दौरान फार्म हाउस पर सोनाली फोगाट का परिवार मौजूद रहा. सोनाली के परिवार ने ही शिवम पर सीसीटीवी का डीवीआर चोरी करने का आरोप लगाया था. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही अब सोनाली फोगाट के मर्डर का राज खुलने की उम्मीद बढ़ गई है. सोनाली के फॉर्म हाउस में रहने वाला शिवम, सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान का बेहद करीबी था और हिसार में रहता था. सोनाली की मौत के अगले ही दिन सांगवान ने शिवम को फोन करके फॉर्म हाउस से लैपटॉप, डीवीआर और कुछ और जरूरी काम गायब करने के लिए कहा. अब सवाल ये कि आखिर ऐसा क्या था उस लैपटॉप और डीवीआर में, जिसे सांगवान ने सोनाली की मौत के बाद फॉर्म हाउस से हटवाया?

पूछताछ में शिवम ने पुलिस को बताया कि वह डर गया था और सुधीर के कहने पर ही यहां से चला गया था. शिवम ने बताया कि सोनाली की मौत के बाद सभी सुधीर पर आरोप लगा रहे थे तो उसने सुधीर के पास फोन किया था, सुधीर ने उसे कहा था वह यहां से चला जाए, इस कारण वह यहां से चला गया था. पुलिस शिवम के मोबाइल कॉल की डिटेल भी खंगालेगी. ताकी पता लगाया जा सके कि सोनाली की मौत के बाद सुधीर सांगवान के अलावा शिवम के मोबाइल पर किस-किस के फोन आए. और शिवम किन-किन लोगों के संपर्क में था. ये पता लगाएगी कि आखिर वो लैपटॉप,डीवीआर, दस्तावेज लेकर क्यों गया.

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस की एक टीम बुधवार को हिसार के थाना सदर पहुंच चुकी है. गोवा पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. टीम यहां हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों की पड़ताल करेगी. वहीं सोनाली फोगाट मर्डर केस में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, उसका दोस्त सुखविंदर, कर्लीज़ क्लब के मालिक एडविन नुनेस, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और ड्रग तस्कर रामा मांड्रेकर के साथ ही छठवां किरदार शिवम भी पुलिस हिरासत में है.

calender
31 August 2022, 06:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो