टीचर ने छात्रा के पिता प्रेमजाल में फंसाया...फिर किया ब्लैकमेल, पीड़ित ने परेशान होकर उठाया ये कदम

ए़डमिशन के दौरान सतीश की मुलाकात रुदागी से हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हो गईं. उन्होंने अलग-अलग सिम कार्ड और फोन पर मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए बात होने लगी. इसके बाद दोनों ने एक दिन एक होटल में मुलाकात की. इस दौरान रुदागी ने सतीश के साथ कुछ फोटो और वीडियो बना लिए. सके आधार पर उसने पीड़ित से चार लाख रुपये ऐंठ लिए. इतना ही नहीं फिर जनवरी में उसने 15 लाख रुपए मांगने लगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेंगलुरू में एक टीचर को ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला टीचर पर छात्रा के माता-पिता को ब्लैकमेल करके जबरन पैसे ऐंठने का आरोप लगा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टीचर का छात्रा के पिता के साथ प्रेम प्रसंग था. 

सेंट्रल क्राइ ब्रांच ने 25 वर्षीय श्रीदेवी रुदागी के साथ अन्य दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों पर पीड़ित पिता सतीश से 4 लाख रुपये ऐंठने और फिर फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये मांगने के आरोप है. पुलिस के अनुसार, पश्चिमी बेंगलुरु में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहने वाले व्यापारी सतीश ने अपनी सबसे छोटी बेटी का 2023 में स्कूल में एडमिशन कराया था.

बिजनेस में हुआ घाटा

एडमिशन के दौरान उनकी मुलाकात रुदागी से हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हो गईं. उन्होंने अलग-अलग सिम कार्ड और फोन पर मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए बात होने लगी. इसके बाद दोनों ने एक दिन एक होटल में मुलाकात की. इस दौरान रुदागी ने सतीश के साथ कुछ फोटो और वीडियो बना लिए. इसके आधार पर उसने पीड़ित से चार लाख रुपये ऐंठ लिए. इतना ही नहीं फिर जनवरी में उसने 15 लाख रुपए मांगने लगी. पिता के हिचकिचाने पर वह 50,000 रुपए उधार लेने के बहाने उनके घर गई. बाद में जब उनके बिजनेस में घाटा हुआ तो सतीश अपने परिवार के साथ गुजरात जाने का फैसला किया. उन्हें बच्चे के ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत थी.

फोटो और वीडियो के जरिए किया ब्लैकमेल

पीड़ित ने बताया कि यह मार्च के शुरूआत की बात है. पिता के अनुसार, स्कूल पहुंचने पर उन्होंने खुद को रुदागी के ऑफिस में पाया, जहां काले और सागर भी मौजूद थे. काले और सागर ने पिता को निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाए और फिर 20 लाख रुपये की मांग की, नहीं तो ये उनके परिवार को भेज दिए जाएंगे. पीड़ित सतीश ने बताया कि उन्होंने उनसे बात करने की कोशिश की और 15 लाख रुपये के भुगतान पर बातचीत की, जिसमें 1.9 लाख रुपये का शुरुआती पेमेंट ट्रांसफर भी शामिल था. लेकिन मांगें जारी रहीं.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में आरोपी

17 मार्च को रुदागी ने फिर उन्हें फोन करके भुगतान की याद दिलाई. उसने 5 लाख रुपए पूर्व पुलिस अधिकारी के लिए, एक-एक लाख रुपए सागर और काले के लिए,और शेष 8 लाख रुपए अपने लिए मांगे. इसके बाद सतीश ने पुलिस को फोन किया, एक पुलिस अधिकारी का संबंध भी रुदागी से थे. रुदागी, सागर और काले को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

calender
01 April 2025, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag