सरकार के आदेश पर जहाँ गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को हटाया जा रहा है, वही सहारनपुर में सरकारी आदेश पर सर्वे करने पहुंची टीम पूरी तरह संतुष्ट नजर आई। बता दें सरकार एवं स्ववित्त पोषित मदरसों का सर्वे कार्य रविवार से शुरु हो गया। एसडीएम दीपक कुमार ने अल्पसंख्यक, राजस्व और शिक्षा विभाग की टीम के साथ दारुल उलूम जकरिया पहुंचे और निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं की जानकारी जुटाई। प्रबंधतंत्र ने सर्वे टीम को भरपूर सहयोग किया।
रविवार को स्टेट हाइवे स्थित दारुल उलूम जकरिया में पहुंची सर्वे टीम ने वित्तीय व्यवस्था, मदरसे के भवन, छात्रावास, सीसीटीवी कैमरे, पीने का पानी, बाथरुम और शौचालय आदि व्यवस्थाओँ का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। टीम ने मदरसे की व्यवस्थाओं को देख संतुष्टि जताई।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में नगर एवं देहात क्षेत्र के मदरसों के सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। गठित की गई टीम लगातार सर्वे का कार्य करती रहेगी। बताया कि पांच अक्टूबर तक सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। मदरसा जकरिया के मोहतमिम मुफ्ती शरीफ खान ने बताया कि सर्वे के दौरान प्रशासन द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे टीम पूरी तरह संतुष्ट नजर आई। कहा कि संस्था में संविधान में दी गई धार्मिक आजादी के अनुसार ही शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है। First Updated : Monday, 12 September 2022