अमेठी में यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) की निराशाजनक हरकत का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसकी हरकत से पुरे पुलिस डिपार्टमेंट पर सवाल खड़ा हो गया है। इस वीडियो में एक दरोगा एक आरोपी को पकड़कर उसे पेड़ से बाँधकर उसके शरीर के विशेष स्थानों पर मारने के लिए सामने वाले व्यक्तियों को सलाह देता नज़र आ रहा है। अब यह वीडियो और इससे जुड़ा मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसकी पूरी तरह से अधिकारियों द्वारा जाँच कि जा रही है।
दरअसल, यह मामला अमेठी जिले के तिलोई तहसील में स्थित फुरसतगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर डायल 112 सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, आप देख सकते हैं की वीडियो में रात के अँधेरे में पुलिस मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी थी।
पीआरवी (PRV) ने दी लोगों को ऐसी सलाह
जिसमें पीआरवी (PRV) दरोगा लोगों से बात करते नज़र आ रहें हैं और वह सामने वाले व्यक्तियों से यह कहते नज़र आ रहें हैं की - पुलिस इनका क्या बिगाड़ लेगी, आज जाओ दवा पानी कराओ जो वह करें करने दो कुछ मत बोलो, अगर दो तीन दिन बाद वह नाटक करें तो सुबह को बुलाओ और उन्हें कहो काम के लिए बुलाया है और बाद में सभी लोग एक साथ सभी इकठ्ठा हो जाओ , उन्हें एक पेड़ से बांध दो और जमकर मारो, देखना फिर वह कभी झगड़ा नहीं करेगा। खुद पर खुद सुधर जायेगा। जेल में बंद करने से कोई सुधरता नहीं...... पजब तुम पेड़ से बांधकर पिटाई लगाओगे तो वह कुछ नहीं कर सकेगा और सुधर जाएगा।
यह था पूरा मामला ........ ( आरोपी ने माँ को किया जख्मी )
इस पूरे मामले को लेकर फुरसतगंज के थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने जानकारी दी की डायल 112 में उन्हें एक जगह मारपीट की सूचना मिली थी। जब पुलिस वह पहुंची तो मालूम हुआ की परिवार का ही एक 25 वर्षीय युवक हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है और आए दिन सभी के साथ मारपीट भी करता है। शुक्रवार की रात को भी उसने अपनी माँ के साथ मारपीट की थी , जिसके कारण उसकी माँ के सर पर गंभीर चोट आ गयी थी। जिसके बाद वहां पहुंचे डायल 112 दरोगा जी सुर्ख़ियों में हैं। जिसके बाद अब इस पुलिसकर्मी की पहचान कर कार्यवाही कि जाएगी।
वीडियो की कराई जाएगी जाँच
सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहे इस वीडियो को फुरसतगंज थाना के एक पीआरवी (PRV) का बताया जा रहा है और वीडियो में दिखाई जाने वाली जगह को लोग ककरिया नाम बताया जा रहा है। अब इस मामले के बाद से ही अमेठी पुलिस हर तरफ चर्चाओं में आ चुकी है। अमेठी के पुलिस अध्यक्ष डॉ. इलामारन (Amethi police chief Dr. Elamaran) ने बताया है की वायरल हो रहे इस वीडियो की जाँच की जाएगी और जाँच के बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। First Updated : Sunday, 05 March 2023