यूपी में सियासी नारों की जंग हुई शुरू! बंटेंगे तो कंटेंगे के जवाब में सपा ने दिया नया नारा, पोस्टरबाजी तेज

UP Byelection 2024: UP CM Yogi Slogan: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सियासी नारों की जंग तेज हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को धार देने के साथ राम-हनुमान और रावण के उदाहरणों के साथ विपक्ष पर हमला तेज किया है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के बीच सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच नारों की जंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "बंटेंगे तो कटेंगे" का नारा देकर हिंदुत्व का मुद्दा फिर से उठाया है. इस पर समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" के पोस्टर लगाए हैं.

सीएम योगी ने बांग्लादेश में हुई हिंसा पर हिंदुओं के एकजुट होने की बात की. यह नारा बीजेपी की नई रणनीति बन गया है. योगी ने दीपोत्सव पर अयोध्या में इस नारे को दोहराया और समाज को बांटने वाले नेताओं पर हमला किया.

हनुमान जी की गदा

दीपावली पर सीएम योगी ने कहा कि "तालिबानी सोच वाले लोगों का इलाज हनुमान जी की गदा करेगी." उन्होंने मथुरा और काशी को भी अयोध्या जैसा बनाने की बात कही, जिससे पता चलता है कि बीजेपी धर्म के नाम पर सियासत कर रही है.

सपा का आरोप

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शोषितों के अधिकारों को खत्म कर रही है. पाल का कहना था कि अयोध्या की जनता ने बीजेपी के झूठ को नकार दिया है.

कांग्रेस का बयान

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म हजारों साल पुराना है और उसे कभी खतरा नहीं था. उन्होंने कहा कि जब से मोदी और योगी सत्ता में आए हैं, तब से सनातन धर्म को खतरा महसूस हो रहा है. इस प्रकार, उत्तर प्रदेश की सियासत में नारेबाजी और पोस्टरबाजी से तनाव बढ़ गया है, जिससे आने वाले चुनावों में सभी पार्टियों की रणनीतियों पर असर पड़ेगा.

calender
01 November 2024, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो