जिस पत्नी के कत्ल में काटी सालों की सजा, प्रेमी संग बाहर मना रही थी रंगरलियां
Crime News: कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पत्नी के कत्ल के आरोप में सालों जेल में गुजारे, जबकि वह पत्नी ज़िंदा निकली और प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ी गई. सच तब सामने आया जब पुलिस ने कंकाल का डीएनए परीक्षण कराया.

Crime News: यह कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं. एक ऐसा शख्स जिसने अपनी पत्नी की मौत का शोक मनाया, उसकी अस्थियां प्रवाहित कीं और फिर उसी के कत्ल के इल्जाम में सालों जेल की सलाखों के पीछे वक्त गुजारा. लेकिन जब वही पत्नी प्रेमी के साथ जिंदा लौट आई, तो हर कोई सन्न रह गया. यह चौंकाने वाला मामला कर्नाटक के कोडगु जिले के कुशलनगर तालुक स्थित बसवनहल्ली गांव का है, जहां सुरेश नामक व्यक्ति की जिंदगी अचानक उस वक्त बदल गई जब उसकी पत्नी मल्लिगे साल 2019 में रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई.
मल्लिगे के अचानक गायब होने के बाद सुरेश ने रिश्तेदारों और परिचितों से जानकारी जुटानी शुरू की. इस दौरान उसे मल्लिगे के किसी अन्य पुरुष से संबंधों की भनक मिली. दिल टूटने के बावजूद सुरेश ने उसे फोन कर बच्चों के लिए संपर्क में रहने की गुहार लगाई, मगर मल्लिगे ने कोई जवाब नहीं दिया. डर था कि कहीं उसे ही आरोपी न बना दिया जाए, इसलिए 2021 में सुरेश ने कुशलनगर पुलिस थाने में मल्लिगे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पत्नी के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार
2022 में पुलिस ने सुरेश को सूचना दी कि पेरियापटना तालुक के बेट्टादपुरा के पास एक महिला का कंकाल मिला है. सुरेश अपनी सास के साथ वहां पहुंचा और पुलिस ने दावा किया कि यही मल्लिगे है. भारी मन से सुरेश ने अंतिम संस्कार की सभी विधियां पूरी कीं. लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने उसे पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. तमाम इंकारों के बावजूद सुरेश को जेल में डाल दिया गया.
DNA रिपोर्ट से हुआ खुलासा
सच तब सामने आया जब पुलिस ने कंकाल का डीएनए परीक्षण कराया. रिपोर्ट में यह साबित हो गया कि शव का मल्लिगे या उसके परिवार से कोई जैविक संबंध नहीं था. इसके बाद सुरेश को जेल से रिहा किया गया. 1 अप्रैल 2025 को यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में तब आया, जब सुरेश के दोस्तों ने मल्लिगे को मदिकेरी के एक होटल में देखा. वह वहां अपने प्रेमी के साथ मौज कर रही थी. दोस्तों ने तुरंत फोटो खींचकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मल्लिगे को हिरासत में लिया और मैसूरु कोर्ट में पेश किया.