शुरू हो गया विश्व का सबसे बड़ा मेला, 50 रुपए में भी मिलती हैं यहां चीजें

दिल्ली का सबसे बड़ा सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरु हो गया है। यह मेला 16 फरवरी तक आयोजित किया गया है। इस मेले में अंतरराष्ट्रीय शिल्‍प से लेकर कई राज्‍यों के हस्तशिल्प, भोजन और झांकीयों का आनंद ले सकते हैं। यहां पर 50 रूपए में भी सुंदर चीजें खरीदने को मिलती हैं।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली का सबसे बड़ा सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरु हो गया है। यह मेला 16 फरवरी तक आयोजित किया गया है। इस मेले में अंतरराष्ट्रीय शिल्‍प से लेकर कई राज्‍यों के हस्तशिल्प, भोजन और झांकीयों का आनंद ले सकते हैं। यहां पर 50 रूपए में भी सुंदर चीजें खरीदने को मिलती हैं।

हर साल की भांती इस साल भी सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्‍प मेला फरवरी महीने के शुरुआत से आयोजित किया जाता है। यह मेला फरीदाबाद में हर साल आयोजित किया जाता है। यहां पर भारतीय संस्कृति और रचनात्मकता कला एक साथ देखने को मिलती है। इसी वजह से लाखो की संख्या में लोग इस मेले को देखने के लिए आते हैं। इस मेले में आपको देश के कोने- कोने के जातीय व्‍यंजन खाने को मिलेंगे साथ ही कई सारे दुकान भी देखने को मिलेंगे जिसमें आप 50 रुपय में भी समान खरीद सकते है।

सूरजकुंड मेले का उद्देश्य

इस मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी। जिसका एक मात्र उद्देश्य है भारत में मौजूद अद्भुत और लुप्त हो रही कलाओं को लोगो तक पहूंचाना और उसे बढ़ावा देना है। इस मेले में जाने के लिए आपको टिकट लेनी पड़ती है। इस मेले में आप सस्ते यानी 50 रुपए से लेकर 100 रुपए में भी कोई भी चीजें खरीद सकते हैं।

50 रुपय में मिलती हैं ये चीजें

मग- सूरजकुंड मेले में सिरेमिक के हैंडक्राफ्टेड मग का काफी सारे सुंदर कलेक्शन देखने को मिलते हैं। इन मगों का डिजाइन काफी यूनिक होती है। खास बात तो यह है कि ये मग बहुत ही कम रुपये में आप खरीद सकते हैं।

डिज़ाइनर ईयररिंग्स

इस मेले में कई सूंदर-सूंदर ईयररिंग्स की दुकाने भी है जिसमें आपको यूनिक डिज़ाइन की ईयररिंगस देखने को मिल जाएगी। इतने प्यारे-प्यारे खूबसूरत झूमके को देखकर आप खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे। इनकी शुरूआती कीमत 50 रूपए है।

 फैशनेबल नोज पिन

जो महिलाएं नोज पिन पहनना पसंद करती है, उनके लिए यहां दुकान पर नोज पिन का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलता है। यहां कई ऑक्साइड सिल्‍वर नोजपिन मात्र 50 रुपए में मिल जाएंगे। जो आपकी एथनिक स्‍टाइल में बेहतरीन लूक देगा।

डोर नॉब - शायद ही कभी आपको किसी शिल्‍प मेले में डोर नॉब बिकते देखने को मिले होंगे। लेकिन आपको बतां दें इस मेले में आपको डोर नॉब की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी। ये हैंडमेड डोर नॉब होते है जो आपके घर के दरवाजे की खूबसूरती को निखारने में मदद करेगा। यह डोर नॉब आपको केवल 50 रुपए में मिल जाऐंगे।

calender
03 February 2023, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो