कुपोषित बच्चों की देखरेख में कमी न रहे: डा़ महेश शर्मा

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा ने जनपद-गौतमबुद्वनगर में पोषण अभियान के अन्तर्गत अपने द्वारा गोद लिए गये आंगनवाड़ी केन्द्र छलेरा-05, छलेरा-08 का भ्रमण किया गया। भ्रमण में मुख्य विकास अधिकारी

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा ने जनपद-गौतमबुद्वनगर में पोषण अभियान के अन्तर्गत अपने द्वारा गोद लिए गये आंगनवाड़ी केन्द्र छलेरा-05, छलेरा-08 का भ्रमण किया गया। भ्रमण में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र भी उपस्थित थे। सांसद ने आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों मुख्यतः कुपोषित बच्चों के उचित लालन पालन हेतु प्रेरित किया। सांसद ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हमारे प्रदेश में एक भी बच्चा कुपोषित न रहे। इसी परिकल्पना में उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से अपेक्षा की कि वे सभी बच्चों को अपना बच्चा मानकर उनकी देंखभाल करें। सांसद द्वारा आंगनवाड़ी केंन्द्र में चिन्हित 17 कुपोषित बच्चों को देशी घी वितरित किया गया। साथ ही कहा कि ये बच्चे भी समाज का अभिन्न अंग हैं इनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पूनम तिवारी को निर्देश दिये कि इन बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हेतु जिन लाभार्थियों की आवश्यकता है उनकी सूची उपलब्ध करायें, ताकि वह सामान लाभार्थियों को दिया जा सके। सांसद ने राज्य सरकार द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत उपलब्ध कराई गयी साड़ी/वर्दी का भी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को वितरण किया। सांसद द्वारा गोद लिए गये केन्द्र में 06 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन करके उनके अभिवावकों को पोषण संबंधी उचित व्यवहारों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मण्डल अध्यक्ष सूरजपाल राणा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

calender
12 July 2022, 06:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो