घटना वाली रात आई थी तीन कॉल, सुसाइड कि कही... , पीड़िता के पिता ने किया ये खुलासा
Kolkata rape murder case: कोलकाता रेप मर्डर केस में पीड़िता के पिता ने घटना वाली रात उनके पास आए तीन कॉल का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि घटना वाली रात उनके पास अस्पताल से तीन फोन कॉल आए थे और तीनों ही कॉल में यह बताने से माना कर दिया गया कि 31 वर्षीय महिला के साथ क्या हुआ है?
Kolkata rape murder case: कोलकाता आरजी कर अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप मामले को लेकर देश भर में आक्रोश देखा जा रहा है. इस बीच केस में पीड़िता के पिता ने अहम खुलासा किया है. उनका कहना है कि घटना वाली रात उनके पास अस्पताल से तीन फोन कॉल किए गए थे और तीनों ही कॉल में यह बताने से माना कर दिया गया कि 31 वर्षीय महिला के साथ क्या हुआ है?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पहली कॉल में आरजी कर अस्पताल के सहायक अधीक्षक ने महिला के माता-पिता से अस्पताल आने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आपकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. क्या आप तुरंत अस्पताल आ सकते हैं? दूसरी कॉल आने पर उनसे कहा गया कि पीड़िता की हालत बहुत गंभीर है. पीड़िता के पिता ने अधिक जानकारी मांगी तो उस व्यक्ति ने कहा कि उसकी हालत ठीक नहीं है और अस्पताल उसे भर्ती कर रहा है.
किए गए थे तीन कॉल
इस बीच पीड़िता के पिता ने आगे बताया कि जब मैंने जोर देकर वजह जानने की कोशिश की तब शख्स ने कहा कि डॉक्टर ही उन्हें बताएंगे कि क्या हुआ है. वह लगातार इस बात पर जोर देता रहा कि वे अस्पताल आएं. तीसरी कॉल में स्टाफ सदस्य ने उन्हें चिंतित होकर बताया कि उसने आत्महत्या कर ली होगी या उसकी मृत्यु हो गई होगी. पुलिस आ गई है. हम अस्पताल में हैं और सबके सामने यह कॉल कर रहे हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला रेप का सच
बता दें, कि घटना वाली रात 36 घंटे से काम कर रही पीड़िता जब सेमिनार हॉल में आराम करने गई थी तभी संजय रॉय नाम के एक शख्स ने उस पर हमला कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पीड़िता के शव के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया. जिसमें उसे 9 अगस्त को सुबह 4.03 बजे सेमिनार हॉल में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था.
पोस्टमार्टम के अनुसार उसके शरीर पर 25 आंतरिक और बाहरी चोटें पाई गईं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की हत्या और बलात्कार को आत्महत्या बताने के प्रयास के लिए आलोचना की थी.