शरद पवार की पार्टी में जल्द आएगा भूचाल! सबसे करीबी नेता बदलेंगे पाला? अटकलें तेज

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि शरद पवार के करीबी नेता जयंत पाटिल जल्द ही अजित पवार के गुट में शामिल हो सकते हैं. शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने दावा किया है कि जयंत पाटिल एनसीपी (एसपी) में ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे, जिससे पार्टी में बड़ा भूचाल आ सकता है.

महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचने के संकेत नजर आ रहे हैं.  वरिष्ठ नेता शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) में बड़ी फूट देखने को मिल सकती हैं. अटकलें हैं कि शरद पवार के खास नेता जल्द ही उनके भतीजे और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, फिलहाल इस पर शरद पवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट ने इस संभावित बदलाव के संकेत दिए हैं.

जयंत पाटिल को लेकर अटकलें तेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने दावा किया है कि एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल जल्द ही अजित पवार के गुट में शामिल हो सकते हैं. संजय शिरसाट ने कहा कि मैं पहले भी ये कह चुका हूं. जयंत पाटिल एनसीपी (एसपी) में ज्यादा समय तक रहने के मूड में नहीं हैं. जल्द ही शरद पवार की पार्टी में बड़ा भूचाल देखने को मिलेगा. दरअसल, जयंत पाटिल को शरद पवार का सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता है. ऐसे में अगर वो अजित पवार के खेमे में जाते हैं, तो ये शरद पवार के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

कैसे शुरू हुई अटकलों की चर्चा?

हाल ही में जयंत पाटिल ने एक बयान में कहा था कि उनके भविष्य को लेकर कुछ भी तय नहीं है. इस बयान के बाद से ही उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने भी उनके नाराज होने की संभावना जताई थी. उन्होंने कहा था कि जयंत पाटिल एनसीपी (एसपी) के प्रदेश प्रमुख हैं और ये साफ नजर आ रहा है कि वो बीते कुछ दिनों से नाखुश हैं.

एनसीपी नेताओं ने क्या कहा?

NCP नेता हसन मुश्रिफ ने भी कहा कि जयंत पाटिल नाखुश हैं और जानते हैं कि एनसीपी (एसपी) के साथ राजनीति करना आसान नहीं होगा. वहीं, एनसीपी (एसपी) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि संगठन की इतनी बड़ी शक्ति होने के बावजूद कुछ लोगों को जयंत पाटिल की जरूरत महसूस हो रही है.

calender
14 March 2025, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो