हरियाणा में कांग्रेस-AAP में नहीं होगा गठबंधन! आम आदमी पार्टी ने रखी ये शर्त

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सियासी चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कथित तौर पर बड़ी रुकावट सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस के नेता आप को बहुत ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है.  इस बीच अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कथित तौर पर बड़ी रुकावट सामने आई है. मीडिया सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस के नेता आप को बहुत ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में आप सूत्रों ने संकेत दिया है कि यदि कांग्रेस मौजूदा सीट बंटवारे के फार्मूले को कायम रखने पर अड़ी रही तो 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं होगा. 

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यदि कांग्रेस आप को अधिक सीटें देने पर सहमत नहीं होती है, तो आप हरियाणा विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले सकती है. दोनों ही पार्टियां  इंडिया गठबंधन  का हिस्सा हैं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को हराने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुई थी. 

AAP-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बढ़ी रार  

इस बीच अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों के गठबंधन को लेकर सियासी हलचल देखी जा रही है लेकिन उससे पहले आई इस खबर ने गठबंधन पर ग्रहण लगा दिया है. इस खबर से ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अब गठबंधन तभी संभव होगा जब आम आदमी पार्टी को कांग्रेस उसके कहे अनुसार सीट देगी. 

आम चुनाव में बेकार रहा AAP का प्रदर्शन 

दरअसल, कांग्रेस द्वारा AAP को अधिक सीटें देने में आनाकानी करना हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में आप के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर है. आम आदमी पार्टी ने राज्य की एक ही सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था  और उसमें  भी उसे हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा और पांच पर सफलता हासिल की.  लोकसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में उसे ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती लेकिन आप मानने को तैयार ही नहीं. 

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होंगे चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे. उम्मीदवारों को 12 सितंबर तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय है. चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय की मतदान परंपराओं का सम्मान करने के लिए चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दी है. 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा. 

calender
06 September 2024, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो