मध्य प्रदेश की ये जगहें प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए हैं बेहद खास

मध्य प्रदेश राज्य अपनी संस्कृति और खूबसूरती के लिए मशहूर है। यहां के प्लेसेस पर आप भी प्री वेडिंग फोटोशूट का प्लान कर सकते हैं। शादी से पहले हर कपल्स इन यादगार पलों को तस्वीरों में कैद करना चाहता है

Pre Wedding Photoshoot: मध्य प्रदेश राज्य अपनी संस्कृति और खूबसूरती के लिए मशहूर है। यहां के प्लेसेस पर आप भी प्री वेडिंग फोटोशूट का प्लान कर सकते हैं। शादी से पहले हर कपल्स इन यादगार पलों को तस्वीरों में कैद करना चाहता है। जिस वजह से युवाओं में इन दिनों प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। शादी से पहले कपल्स प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए खूबसूरत जगहों पर पहुंचते हैं, और वहां पर आराम से खूब सारी तस्वीरें खिंचवाते हैं।

प्री वेडिंग शूट में कपल्स लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं और इसके लिए मनाली और शिमला से लेकर गोवा तक विभिन्न टूरिस्ट जगहों पर जा रहे हैं। अपने प्री वेडिंग फोटोशूट को हर युवा बेहद सुंदर और यादगार बनाना चाहता है, ताकि कोई कमी न रह सके और बाद में तस्वीरों एवं वीडियोज का कोई मलाल भी न रहे।

हम यहां पर आपको प्री वेडिंग शूट के लिए मध्य प्रदेश की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप शादी से पहले अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। ये जगहें बेहद खास, खूबसूरत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं और कपल्स यहां शादी से पहले फोटोशूट के लिए आते हैं। आप भी इन जगहों पर प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। आइए जाने कौन- कौन सी जगह यहां की फोटोशूट के लिए फेमस है -

ग्वालियर -

मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर बेहद शानदार और ऐतिहासिक जगह है। यहां आप किले में भी फोटोशूट करा सकते हैं।

पचमढ़ी -

पचमढ़ी एक हिल स्टेशन है। जहां आप पहाड़ और पर्वतों के साथ साथ झरनों के पास फोटोशूट करा सकते है। इस जगह आप पार्टनर के साथ घूमने भी जा सकते हैं।

मांडू -

मध्य प्रदेश का मांडू शहर अपने ऐतिहासिक महत्व को लेकर काफी चर्चित जगह है। महलों और कियों के पास के पास यादगार फोटोशूट करा सकते हैं।

रानी कमलापति पैलेस -

मध्य प्रदेश के रानी कमलापति पैलेस में भी प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। डार्क कलर के कपड़ों के साथ इन जगहों पर फोटो क्लिक कराएं शानदार लगेगा।

गौहर महल -

भोपाल का गौहर महल फोटोशूट के लिए ख़ास हो सकता है। यहां आप पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज में फोटो क्लिक कराएं।

पंचवटी नौका विहार -

आप प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए मध्य प्रदेश के ग्वारीघाट के साथ साथ भेड़ाघाट स्थित पंचवटी नौका विहार भी जा सकते हैं। यहां पर जाकर नांव पर फोटोशूट कराएं।

बरगी डैम -

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बरगी डैम पर प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। यहां शाम के समय फोटोशूट आपकी तस्वीर में जान डाल देगा।

calender
02 March 2023, 07:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो