दिल्ली में ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, डेटिंग ऐप पर समलैंगिक पुरुषों से ऐंठता था पैसा, चार आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो टिंडर डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर समलैंगिक पुरुषों से दोस्ती करता और फिर उन्हें बंधक बना कर पैसे ऐंठता था. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो टिंडर डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर समलैंगिक पुरुषों से दोस्ती करता और फिर उन्हें बंधक बना कर पैसे ऐंठता था. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. यह गिरोह पीड़ितों को टिंडर ऐप पर मिलने का लालच देता और फिर उन्हें लूटता था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ऐप पर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते थे और खुद को समलैंगिक बताकर उनसे मिलने का अनुरोध करते थे. एक बार जब लक्ष्य उनसे मिलने पर सहमत हो जाता था, तो वे उसे बंधक बना लेते और उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे.

ऐसे करता था लूटपाट

आरोपी खुद को समलैंगिक व्यक्ति बताते हुए टिंडर पर अपना टारगेट चुनते थे और फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे. जब पीड़ित उनसे मिलने आते थे, तो आरोपी उन्हें बंधक बना कर उनसे पैसे ऐंठते थे. इस गिरोह ने अपने शिकार को डराने-धमकाने और शारीरिक शोषण के जरिए कई बार पैसे निकाले थे. पुलिस को इस गिरोह के बारे में एक पीड़ित की शिकायत के बाद जानकारी मिली.

ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा

इस गिरोह के बारे में पुलिस को एक पीड़ित की शिकायत मिली, जिसके बाद तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी से आरोपी पकड़े गए. पीड़ित ने बताया कि उसकी मुलाकात टिंडर ऐप पर अंकित नामक व्यक्ति से हुई थी. जब वह अंकित से मिलने गया, तो उसे गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन से उठाकर प्रताप नगर के एक घर में ले जाया गया. वहां आरोपी ने पीड़ित से कपड़े उतारने को कहा और जब उसने ऐसा किया, तो चार अन्य लोग कमरे में घुस आए और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन छीन लिया और उसके बैंक खाते का पासवर्ड हासिल कर लिया. इसके बाद, उन्होंने शिकायतकर्ता के खाते से करीब 1.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए और उसे कुछ समय बाद छोड़ दिया.

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर अपराधियों का पता लगाया और चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें अर्जुन (24), नितिन (23), आकाश (24), फैजान (19) और एक नाबालिग शामिल हैं. आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस ने मुख्य आरोपी से पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

calender
11 January 2025, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो