'यह उनका निजी मामला है', अजित पवार के बयान पर प्रफुल्ल पटेल ने दी प्रतिक्रिया

Praful Patel: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार राज्य भर में ‘जन सम्मान यात्रा’ निकाल रहे हैं. अपनी इसी यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने माना है कि उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उतारकर गलती की. पवार के इसी बयान पर एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Praful Patel: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच उथल- पुथल जारी है. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के 'राजनीति को घर-परिवार से बाहर रखने' वाले बयान पर एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये उनका निजी मामला है, उनके परिवार का विषय है और ऐसे में इस कुछ कहना सही नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रफुल्ल पटेल  ने कहा कि  यह उनका निजी मामला है, उनके परिवार का मामला है.  वह राज्य (महाराष्ट्र) में वरिष्ठ नेता हैं और हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. अगर उन्होंने कुछ कहा है, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इस बारे में और कुछ कहना उचित होगा.'

क्या बोले थे अजित पवार?

दरअसल महाराष्ट्र में होने वाले आगामी चुनाव से पहले अजित पवार राज्य भर में ‘जन सम्मान यात्रा’ निकाल रहे हैं. अपनी इसी यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने माना है कि उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उतारकर गलती की.

बीते दिन मंगलवार (13 अगस्त) को ‘जन सम्मान यात्रा’ के दौरान अजित ने कहा, 'मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं. राजनीति को घर-परिवार से अलग रखना चाहिए. मैंने सुनेत्रा पवार को चुनाव मैदान में अपनी बहन के खिलाफ उतारकर गलती की. ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन एनसीपी के संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया था. अब मुझे लगता है कि यह फैसला गलत था.'

सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतरी थीं सुनेत्रा पवार

लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (SP) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं थीं. सुप्रिया सुले, अजित पवार के चाचा शरद पवार की बेटी हैं. हालांकि, इस चुनाव में सुनेत्रा पवार को हार का मुंह देखना पड़ा था. बाद में अजित पवार ने सुनेत्रा को राज्यसभा के लिए खड़ा किया था और वो निर्वाचित हुईं.

आम चुनावों में, महायुति को महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीटों में से केवल 17 सीटें मिलीं, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना [यूबीटी]) गठबंधन ने 31 सीटें जीतीं. 

पिछली साल चाचा से की बगावत 

पिछले साल जुलाई महीने  में अजित पवार ने अपने चाचा और सीनियर नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले के पिता के खिलाफ बगावत कर दी थी और एनसीपी से नाता तोड़ लिया था. इसके बाद वे महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के गठबंधन महायुति में शामिल हो गए और उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया.  वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने भी पार्टी के भतीजे के नेतृत्व वाले गुट को 'असली' एनसीपी के रूप में मान्यता दी है. 

calender
14 August 2024, 07:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो