पेथापुर के पास पान पार्लर में चोरी को इस तरह अंजाम दिया, पढ़िए

गुजरात सिद्धेश्वरी पान पार्लर और चाय की दुकान चलाते हैं.10 सितंबर को वह सुबह-सुबह पार्लर लौटा। गल्ला का शटर एक तरफ से टूटा हुआ दिखाई दे रहा था। इसलिए अंदर चेक किया तो सामान बिखरा पड़ा था। तो कुल 40,100 रुपये की चोरी हो चुकी थी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: विशाल पटेल (गांधीनगर)

गुजरात सिद्धेश्वरी पान पार्लर और चाय की दुकान चलाते हैं.10 सितंबर को वह सुबह-सुबह पार्लर लौटा। गल्ला का शटर एक तरफ से टूटा हुआ दिखाई दे रहा था। इसलिए अंदर चेक किया तो सामान बिखरा पड़ा था। तो कुल 40,100 रुपये की चोरी हो चुकी थी।

इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद पेठापुर थाने के एमएस राणा ने तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की, जबकि घटनास्थल व आसपास के घेरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक महिला संदिग्ध रूप से एक्टिवा की सवारी करती नजर आई। जिसके परिणामस्वरूप मानव सूत्रों के आधार पर महिला की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम ने यह पता लगाने के बाद कि संदिग्ध महिला सेक्टर-23 काडी परिसर की छत पर रह रही है, घर पर छापेमारी की. जहां सोनल अशोकभाई दंतानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

उक्त पार्लर से छत से चोरी हुए रु. 25 हजार एक लाख 12 हजार रुपये का माल बरामद हुआ। उस समय पूछताछ में सोनल एक्टिवा को लेकर शहर में चोरी का अपराध करने के लिए घूम रही थी। और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देकर चोरी की संपत्ति को छत में छिपा देती। जिसने तीन माह पूर्व सेक्टर-30 स्थित पान पार्लर का ताला तोड़कर चोरी करने की बात भी कबूल की थी।

calender
12 September 2022, 05:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो