यूपी के इस किसान की धनतेरस पर लग गई लॉटरी, खेत में की खुदाई,‌ निकला बड़ा खजाना

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. पुलिस ने मौके से 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं और इसकी सूचना एसडीएम और पुरातत्व विभाग को दे दी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. पुलिस ने मौके से 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं और इसकी सूचना एसडीएम और पुरातत्व विभाग को दे दी है.

यह मामला चौबारा गांव का है. यहां के निवासी मोबीन ने अपने ढाई बीघा खेत को समतल करने के लिए जीशान नामक व्यक्ति को ठेका दिया था. जीशान ने खेत की मिट्टी को फावड़े से खोदना शुरू किया और ट्रैक्टर से मिट्टी को उठवाने लगा. इसी दौरान मजदूरों को एक गुल्लक जैसी चीज मिली. जब इसे खोला गया, तो उसके अंदर चांदी के सिक्के निकले. 

पुलिस ने सिक्कों को अपने कब्जे में लिया

शुरुआत में मजदूरों और ठेकेदार ने इन सिक्कों को आपस में बांटने का सोचा, लेकिन ठेकेदार जीशान ने इस पर असहमति जताई और मामला बाहर बता दिया. फिर खेत के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया.

फारसी भाषा के विशेषज्ञ की जानकारी: 

फारसी भाषा के विशेषज्ञ अब्दुल वाजिद के अनुसार, इन सिक्कों पर मुगल बादशाह शाहजहां और मोहम्मद शाह का नाम लिखा है. कुछ सिक्कों पर हिजरी सन् 1035 भी अंकित है, जो इन्हें मुगलकालीन काल का प्रमाणित करता है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सिक्कों की बरामदगी की जानकारी एसडीएम और पुरातत्व विभाग को दे दी गई है, जो अब इस ऐतिहासिक खोज की जांच करेंगे.

calender
29 October 2024, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो