यूपी की वो सीटें जहा ओवैसी ने दिया अखिलेश को जोर का झटका

यूपी की वो सीटें जहा ओवैसी ने दिया अखिलेश को जोर का झटका

हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने के कारण ओवैसी के कैंडिडेट वोट नही पा सके पर इतना वोट हासिल करने में सफल रहे जिससे भाजपा की जीत की राह आसान हो गई। यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में असदुद्दीन ओवैसी ने 100 से ज्यादा प्रत्याशी उतारे थे। एआईएमआईएम (AIMIM) ने ज्यादातर मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारें थे, कुछ सीटों पर हिंदू प्रत्याशी भी दिये थे पर आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट छोड़कर किसी भी सीट पर ओवैसी की पार्टी की जमानत नही बच सकी है। 

 

वो सीटें इस प्रकार है । 


बिजनौर सीट: मुस्लिम बहुल बिजनौर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीतने में कामयाब रही। बिजनौर सदर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट सूची मौसम चौधरी को 97165 वोट मिले और रालोद प्रत्याशी नीरज चौधरी 95720 वोट मिले जबकि ओवैसी के प्रत्याशी को 2290 वोट मिले जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी 1445 वोटो से जीत गएं। 

 

नकुड़: सहारनपुर जिले की नकुड़ विधानसभा सीट, मुस्लिम बहुल मानी जाती है। वहीं AIMIM प्रत्याशी रिजवाना को 3593 वोट मिले हैं। यहां पर सपा को बीजेपी से महज 315 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। नकुड़ सीट पर ओवैसी सपा गठबंधन के जीत की राह मे रोड़ा बने।  इस सीट पर जीत-हार का अंतर महज 217 रहा, जबकि ओवैसी के प्रत्याशी को 8541 वोट मिले है। 

calender
13 March 2022, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो