कासगंज में 15 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से 1 घायल

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद की कोतवाली अमांपुर क्षेत्र से है। जहां भगूपुरा के जंगल के पास लगी पुलिस वेरिकेट पर आती हुई मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक में सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी पर तमंचों से गोली चला दी। इस मामले में हुई मुठभेंड़ के

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

कासंगज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद की कोतवाली अमांपुर क्षेत्र से है। जहां भगूपुरा के जंगल के पास लगी पुलिस वेरिकेट पर आती हुई मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक में सवार दो युवकों ने पुलिस पर  तमंचों से गोली चला दी। इस मामले में हुई मुठभेंड़ के दौरान एक युवक के पैर में गोली लगने से वह बाइक से गिर गया। 

जिससे उसके बाइक से गिर जाने से उसे कासगंज पुलिस ने दबोच लिया। वहीं एक युवक यानी उसके साथी नेअधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी फरार हो गया। अभियुक्त खुदाबख्श के पैर में गोली लगने से उसे जिला इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जिस युवक के पैर में गोली लग गई थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्त में आये युवक की शिनाख्त खुदाबख्श उर्फ बिहारी पुत्र कल्लू खां निवासी अकराबाद अलीगढ़ के रूप में हुई है। वही पूछताछ के बाद फरार युवक काले उर्फ पाले पुत्र रिशान खा निवासी शहवादपुर थाना निधौली कलां एटा के रूप मं की गई है। पकड़े गए युवक से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा उसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के निवासी खुदाबख्श पर 13 मुकद्दमे है दर्ज है।

मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र कुमार ने मीडिया को दी है, प्रभारी निरीक्षक अमांपुत मुकेश कुमार, एस ओ जी व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास के चलते ये 15 हज़ार का इनामिया खुदाबख्श पुलिस के हत्थे गया है जिसे पैर मैं गोली लगने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया है अन्य फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

Topics

calender
04 February 2023, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो