अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर थाने में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि उन्हें सोमवार रात को मेल के ज़रिए धमकी भरा मेल भेजा गया. धमकी भरे मेल के बाद तलाशी अभियान चलाया गया और अयोध्या साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. ईमेल में कहा गया, "मंदिर की सुरक्षा बढ़ाएं." राम मंदिर ट्रस्ट के अलावा बाराबंकी और चंदौली के जिलाधिकारियों को भी बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राम मंदिर ट्रस्ट को मंगलवार को अयोध्या में भव्य मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​जांच में जुट गईं. राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. साइबर सेल ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. 

मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि उन्हें सोमवार रात को मेल के ज़रिए धमकी भरा मेल भेजा गया. धमकी भरे मेल के बाद तलाशी अभियान चलाया गया और अयोध्या साइबर पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज की गई. ईमेल में कहा गया, "मंदिर की सुरक्षा बढ़ाएं." 

इन जिलों को भी मिली धमकी

राम मंदिर ट्रस्ट के अलावा बाराबंकी और चंदौली के जिलाधिकारियों को भी बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. अयोध्या में सुरक्षाकर्मियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या खतरे की तलाश में इलाके की तलाशी ली. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए थे, जिसके बाद साइबर सेल ने स्रोत का पता लगाने और धमकी देने वालों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

शिखर पर कलश की स्थापना का काम पूरा

आपको बता दें कि हाल ही में मंदिर में शिखर पर कलश स्थापना के साथ मंदिर में पत्थर लगाए जाने का कार्य पूरा हुआ है. मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों में मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया जाएगा. मंदिर परिसर में बनाए जाने वाले सप्त ऋषि मंदिरों की प्रतिमाएं परिसर में पहुंच चुकी हैं और यात्री सुविधा केंद्र पर तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित हो चुकी है. 

calender
15 April 2025, 05:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag