Engagement सेरेमनी से लौट रहे तीन भाईयों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात रतनगढ़ थाना क्षेत्र में लधासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ. रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि तीनों रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद सरदारशहर लौट रहे थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के चूरू जिले में कार और ट्रक की टक्कर में एक लेखाधिकारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों लोग रिश्ते में भाई थे.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात रतनगढ़ थाना क्षेत्र में लधासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ. रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि तीनों रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद सरदारशहर लौट रहे थे. मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखाकार अरुण सोनी (50) भी शामिल थे. हादसे में उनकी मौसी के बेटे गंगानगर निवासी डिंपल सोनी (35) और सरदारशहर निवासी पंकज सोनी (32) की भी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद ट्रक भी हाईवे पर पलट गया. इसके चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रतनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

calender
11 February 2025, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो