तीन ने की खुदकुशी: पत्नी और बेटे के साथ व्यक्ति नहर में कूदा

जिले में एक गरीब अग्रवाल परिवार ने कर्ज से तंग आकर नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला गांव ठुठियांवाली का है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मानसा (जनभावना टाइम्स)। जिले में एक गरीब अग्रवाल परिवार ने कर्ज से तंग आकर नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला गांव ठुठियांवाली का है। मृतकों में सुरेश कुमार (36), उनकी पत्नी काजल रानी (34) और बेटा हर्ष कुमार (10) शामिल हैं। परिवार एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गया है जो पुलिस के पास है।

पुलिस ने गांववासियों की मदद से हर्ष कुमार व काजल रानी के शव को नहर से बरामद कर लिया है जबकि नहर में पानी का बहाव तेज होने कारण सुरेश कुमार का शव बरामद नहीं हो सका है। चौकी प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया कि परिवार ने यह कदम कर्ज से परेशान होकर और आर्थिक तंगी के कारण उठाया है।

उन्होंने बताया कि सुरेश कुमार परिवार को लेकर गुरुवार को रात्रि भैणीवाघा नहर पर पहुंचा। नहर के पास बाइक खड़ी करने के बाद तीनों नहर में कूद गए। उन्होंने बताया कि नहर के पास एक खुदकुशी का नोट मिला है। चौकी प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि सुरेश कुमार ने मानसा के एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये लिए थे और कर्ज लेने के समय उसने बैंक का खाली चेक भी दिया था लेकिन व्यक्ति ने चार लाख रुपये की रकम भरकर अदालत में केस दायर कर दिया। इस कारण सुरेश कुमार ने परिवार समेत रात भैणीवाघा नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

वहीं पुलिस को महिला काजल रानी व उसका बेटा हर्ष कुमार के शव मौड़ खुर्द के पास नहर से बरामद हुए हैं लेकिन अब तक सुरेश कुमार का शव नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई व्यक्ति जिम्मेदार पाया गया तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

calender
02 July 2022, 09:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो