बद्रीनाथ जा रही एक कार के शुक्रवार को गहरी खाई में जा गिरने से उसमें सवार मुंबई के तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। मुनि की रेती के पुलिस थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि हादसा ब्रहमपुरी श्री राम तपस्थली के नजदीक हुआ जब कार अनियंत्रित होकर अचानक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु हरिद्वार से हिमालयी धाम बद्रीनाथ जा रहे थे। हादसे के समय कार में रूद्रप्रयाग के उखीमठ निवासी चालक समेत छह लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी और उपनिरीक्षक आशीष शर्मा राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम के साथ मौके पर पहुँचे। खाई से तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि घायलों को बाहर निकाल कर ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में चालक भी शामिल है। First Updated : Friday, 09 September 2022