जगाधरी के पंसारी बाजार में एक्टिवा सवार युवक पर स्प्लेंडर सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, 11 वर्षीय बच्चे को लगे छर्रे

यमुनानगर के बुढ़िया चौकी के अंतर्गत पंसारी बाजार में देर शाम एक युवक पर तीन बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार युवक का तीन बदमाश स्प्लेंडर पर पीछा कर रहे थे

संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)

हरियाणा: यमुनानगर के बुढ़िया चौकी के अंतर्गत पंसारी बाजार में देर शाम एक युवक पर तीन बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार युवक का तीन बदमाश स्प्लेंडर पर पीछा कर रहे थे और पंसारी बाजार में अचानक ही उन्होंने उस पर दो राउंड फायर किए।

हालांकि इस दौरान युवक को गोली तो नहीं लगी लेकिन एक 11 साल के बच्चे को छर्रे लगने से चोट जरूर लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यमुनानगर में एक बार फिर क्राइम पनपता दिखाई दे रहा है। जहां बीते कल जगाधरी में मोनू खान नामक शख्स की हत्या का मामला सामने आया था तो वही मंगलवार देर शाम एक बार फिर जगाधरी के पंसारी बाजार में गोलियों की गड़गड़ाहट से जगाधरी गूंज उठा।

जानकारी के मुताबिक के एक्टिवा सवार एक युवक पंसारी बाजार से जा रहा था। तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उस पर दो राउंड फायर किए। अपनी जान बचाने के लिए युवक एक्टिवा छोड़ करें भागने लगा। इस दौरान जब गोलियां चली तो वहां मौजूद एक 11 वर्षीय बच्चे को छर्रे लग गए।

जिससे वह चोटिल हो गया, स्थानीय निवासी एक शख्स ने बताया कि उन्हें लगा कि शायद यहां कोई पटाखे बजा रहा है लेकिन जब यहां हलचल देखी तो पता चला कि एक युवक पर फायरिंग हुई है। वही जिस 11 वर्षीय बच्चे कृष्णा को छर्रे लगे हैं उसके दादा ने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया था।

हालांकि उन्हें भी पहले यही लगा था कि कहीं पटाखे चल रहे हैं लेकिन जब गली में पुलिस की मौजूदगी देखी तो उन्हें पूरी बात का पता चला। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकेश उर्फ मन्नी जब पंसारी बाजार से निकल रहा था तो स्प्लेंडर सवार दीपक और सौरभ उर्फ माना और एक अन्य उसका पीछा कर रहे थे।

स्प्लेंडर सवार युवकों ने मुकेश पर दो फायर किए, इस दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ हालांकि उन्होंने भी बताया कि एक छोटे बच्चे को गोलियों के छर्रे जरूर लगे हैं। बताया जा रहा है कि मुकेश नामक जिस युवक पर हमला हुआ है वह भी हत्या के मामले में मार्च में ही जेल से बाहर आया था। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है पुलिस का दावा है कि दो आरोपियों को आईडेंटिफाई कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

calender
14 September 2022, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो