UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव में एक और अध्याय जुड़ गया है. गौतमबुद्धनगर के तीन प्रमुख थानों – एक्सप्रेसवे, बादलपुर और नॉलेज पार्क – ने अंतरराष्ट्रीय मानक ISO 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने वीडियो संदेश जारी कर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह और उनकी टीम की सराहना की.
इन थानों ने आधारभूत संरचना, गुणवत्ता प्रबंधन और पुलिस सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरकर यह प्रमाणपत्र हासिल किया है. यह उपलब्धि यूपी पुलिस के उत्कृष्ट कार्य और जनसेवा में नवीनीकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
गौतमबुद्धनगर के तीन थानों – एक्सप्रेसवे, बादलपुर और नॉलेज पार्क – को आधारभूत संरचना, गुणवत्ता प्रबंधन और कार्यालय प्रक्रियाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर प्रमाणित किया गया. जनसामान्य को बेहतर सेवाएं देने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने जनसामान्य को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना लागू की. इसमें थानों के विभिन्न विभागों जैसे सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मालगृह, महिला हेल्प डेस्क और साइबर डेस्क को अपग्रेड किया गया. इसके साथ ही, SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया.
ISO सर्टिफिकेट प्रदाता संस्था, रॉयल इम्पैक्ट सर्टिफिकेशन लिमिटेड की टीम ने इन थानों का गहन ऑडिट किया. टीम ने आधारभूत संरचना, आपातकालीन जवाबदेही, अपराध नियंत्रण और सिटीजन चार्टर जैसे बिंदुओं पर इन थानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनशिकायतों के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. इसके तहत, गौतमबुद्धनगर के इन तीनों थानों ने जनसेवा और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के उच्च मानकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
डीजीपी ने इस उपलब्धि को यूपी पुलिस के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह पहल अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा बनेगी. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में यह प्रयास जनता और पुलिस के बीच भरोसे को और मजबूत करेगा. First Updated : Thursday, 02 January 2025